*पथनौंड़ी तक 19 किलोमीटर सड़क प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत लगभग एक माह पूर्व ही लगभग 19 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार हुई है,लेकिन ठेकेदारों व अधिकारियों की मिलीभगत से इस सड़क के निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग ठेकेदार द्वारा करने से यह सड़क बनने के एक माह के अन्दर ही जगह-जगह उखड़ने लगी है,इस सड़क के निर्माण का ठेका तोमर कंसट्रक्शन तथा अग्रवाल कंसट्रक्शन ने किया है,जिसमें निर्माणकर्ता कम्पनी ने जमकर धांधली करते हुये सोलम एंव डस्ट के स्थान पर घटिया निर्माण सामग्री के रुप में गौरहारी की गोरा खदान का कचरा डाला गया जिस कारण से सड़क बेहद घटिया गुणवत्ता की बनी है,जो शायद बमुश्किल 6 माह भी नहीं चल पायेगी।घटिया सड़क निर्माण होने से क्षेत्र की जनता में खासा रोष है।गौरहारी ग्राम प्रधान राजू राजपूत का कहना है,कि अधिकारियों व ठेकेदारों की सांठगांठ से घटिया सड़क बनाई गई है,जो बमुश्किल कुछ महीने ही चल पायेगी।
*महोबा से ब्यूरो रिपोर्ट कुलदीप मिश्रा के साथ*
*महोबा से ब्यूरो रिपोर्ट कुलदीप मिश्रा के साथ*



Post A Comment:
0 comments so far,add yours