जनपद बाँदा से गिरवां थाना क्षेत्र के तेंदुही गांव निवासी उग्रसेन (45)पुत्र रामआसरे खेती किसानी करके परिवार का भरण पोषण करता था। वह गांव के हेमंत
तिवारी के ट्यूबवेल में रहकर खेतों की रखवाली करता था। बुधवार की रात वह हेमंत तिवारी के ट्यूबवेल वाले मकान की दूसरी मंजिल में सो रहा ।
था। रात को वह लघुशंका के लिए उठा तो वह छत से नीचे गिर गया।सुबह शौच को निकले ग्रामीणों ने
देखा तो वह मृत पड़ा हुआ था। घटना की सूचना मृतक के घरवालों को दी।मौत की खबर मिलते ही घर वाले रोते बिलखते मौके पर पहुंच गए। ट्यूबवेल
मालिक हेमंत ने बताया कि उग्रसेन
दो साल से यहां पर रहकर खेतों की रखवाली करता था। वह शराब पीने
का आदी था। शराब के नशे में वह छत से गिर गया। जिससे उसकी मौत हो ।
गई। वहीं मृतक के बड़े भाई रामहेत
हत्या की आशंका जाहिर की है। कहा
कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद वह
कार्रवाई करेगा। इस संबंध में चौकी
इंचार्ज दीपक चौधरी का कहना है कि
प्रथम दृष्टया मामला छत से गिरने से ।
आने के बाद सच्चाई सामने आएगी।
मौत का लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट
फिर भी मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
रिपोर्टर :- ब्रजेश अवस्थी संजय
तिवारी के ट्यूबवेल में रहकर खेतों की रखवाली करता था। बुधवार की रात वह हेमंत तिवारी के ट्यूबवेल वाले मकान की दूसरी मंजिल में सो रहा ।
था। रात को वह लघुशंका के लिए उठा तो वह छत से नीचे गिर गया।सुबह शौच को निकले ग्रामीणों ने
देखा तो वह मृत पड़ा हुआ था। घटना की सूचना मृतक के घरवालों को दी।मौत की खबर मिलते ही घर वाले रोते बिलखते मौके पर पहुंच गए। ट्यूबवेल
मालिक हेमंत ने बताया कि उग्रसेन
दो साल से यहां पर रहकर खेतों की रखवाली करता था। वह शराब पीने
का आदी था। शराब के नशे में वह छत से गिर गया। जिससे उसकी मौत हो ।
गई। वहीं मृतक के बड़े भाई रामहेत
हत्या की आशंका जाहिर की है। कहा
कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद वह
कार्रवाई करेगा। इस संबंध में चौकी
इंचार्ज दीपक चौधरी का कहना है कि
प्रथम दृष्टया मामला छत से गिरने से ।
आने के बाद सच्चाई सामने आएगी।
मौत का लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट
फिर भी मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
रिपोर्टर :- ब्रजेश अवस्थी संजय



Post A Comment:
0 comments so far,add yours