तत्वावधान में बेटी की लाज बचाओ कार्यक्रम के तहत मजिस्ट्रेट कानपुर नगर को मुख्यमन्त्री के नाम ज्ञापन सौंपा ।
पीडिता कुमारी नन्दनी वर्मा सनिगवाँ कांशीराम कालोनी कानपुर फेस 2आवास संख्या 134/13 में रहती है ।जो आये दिन दबंगों का सामना करती है ।जिससे उसको अपनें जान का खतरा रहता है ।लगातार प्रशासन की चौखट पर गुहार लगाती रही लेकिन न्याय के बदले उसे आश्वासन से ही मन को मनवाना पडता था ।जिसकी समस्या को उच्चस्तर पर पहुँचानें व पीडित कुमारी नन्दनी वर्मा को न्याय दिलानें के लिये नारी इंसाफ सेना व आजाद सेना के संयुक्त तत्वावधान में आज सिटी मजिस्ट्रेट कानपुर महानगर को ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार के साथ साथ न्याय न मिलनें पर जल्द महानगर में धरनें के लिये बाध्य होगा ।
पीडिता कुमारी नन्दनी वर्मा सनिगवाँ कांशीराम कालोनी कानपुर फेस 2आवास संख्या 134/13 में रहती है ।जो आये दिन दबंगों का सामना करती है ।जिससे उसको अपनें जान का खतरा रहता है ।लगातार प्रशासन की चौखट पर गुहार लगाती रही लेकिन न्याय के बदले उसे आश्वासन से ही मन को मनवाना पडता था ।जिसकी समस्या को उच्चस्तर पर पहुँचानें व पीडित कुमारी नन्दनी वर्मा को न्याय दिलानें के लिये नारी इंसाफ सेना व आजाद सेना के संयुक्त तत्वावधान में आज सिटी मजिस्ट्रेट कानपुर महानगर को ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार के साथ साथ न्याय न मिलनें पर जल्द महानगर में धरनें के लिये बाध्य होगा ।



Post A Comment:
0 comments so far,add yours