कन्नौज पुलिस-क्षेत्राधिकारी तिर्वा महोदय सुश्री मोनिका यादव की नई पहल।



तिर्वा क्षेत्र के दीना नाथ इंटर कॉलेज मे पर्यावरण की सुरक्षा व उसके संबंध मे बच्चो व आम जनता को जागरूक करने  के लिए बच्चो से पर्यावरण संबंधी प्रदूषण रोकने हेतु बच्चो से चित्रकला करवाई व उनको पुरस्कृत भी किया।इसके अतिरिक्त शहर मे बच्चो के साथ स्वयं रैली मे शामिल होकर पॉलीथिन का प्रयोग न करने ,वृक्षारोपण के लिए प्रेरित करने आदि के पोस्टरों के साथ जनता के लोगो को जागरूक किया साथ ही बच्चो ने भी लोगो से अपील की।इस कार्य मे विद्यालय के प्रधानाध्यापक व स्टाफ द्वारा भी कड़ी मेहनत की गई।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours