उमर्दा कन्नौज गुडडू यादव की खबर






बागवानी विकास मिशन बर्ष 2018 19  के अन्तर्गत जनपद मे दो दिवसीय किसान मेला के प्रथम दिबस 18जुलाई 2018को सेन्टर अॉफ एक्सीलेन्स फॉर वेजीटेबिल उमर्दा कन्नौज पर आयोजित किया गया मेले का उदघाटन मा बिधायक तिर्बा श्री कैलाश राजपूत एवं जिलाधिकारी कन्नौज द्वारा किया गया किसान मेला मे क्रषि भूमि संरछण पशुपालन स्वयं सहायता समूह मत्स्य विभाग वन विभाग उधान विभाग एवं निजी बीज बिक्रेता कम्पनियो द्बारा स्टाल लगाये गये थे जिलाधिकारी तथा माननीय विधायक जी द्वारा विभागीय स्टालो का निरीछण किया मेले मे जनपद के सभी बिकास खंणो से आये किसान भाइयो को सम्बोधित किया और तकनीकी का प्रयोग कर कृषको को लाभान्वित होने की सलाह दी गयी जिसमे पॉच किसाने को सम्मानित किया गया तीन किसानो को रेनगन सिस्टम वितरित किया गया उपस्थिति रहे मनोज कुमार जिला उधान अधिकारी वीके कनौजिया डॉ अमर सिंह भूपेन्द्र बीर सिह सुभाष सिह डॉ संजय डॉ यू एन पाण्डेय और किसान मौजूद रहे राजू जितेन्द्र दीपू मुरली अनबरसिह जगदीश आशाराम बिजेन्द्र सिह शिवनाथ राजू आदि मैजूद रहे
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours