बुधवार, जुलाई १८, २०१८ का पञ्चाङ्ग ,
सूर्योदय: ०५:५१ सूर्यास्त: १९:१४




हिन्दु सूर्योदय:५:५५ सूर्यास्त: १९:१०चन्द्रोदय: ११:०७ चन्द्रास्त: २३:३४ सूर्य राशि: कर्क चन्द्र राशि: कन्या सूर्य नक्षत्र: पुनर्वसु द्रिक अयन: दक्षिणायण द्रिक ऋतु: वर्षा वैदिक अयन: दक्षिणायण  वैदिक ऋतु: ग्रीष्म हिन्दु लूनर दिनांक शक सम्वत: १९४० विलम्बी चन्द्रमास: आषाढ़ - अमांत विक्रम सम्वत: २०७५ विरोधकृत् आषाढ़ - पूर्णिमांत  गुजराती सम्वत: २०७४ पक्ष: शुक्ल पक्ष तिथि: षष्ठी - १४:३६ तक नक्षत्र, योग तथा करण नक्षत्र: उत्तराफाल्गुनी - ०८:२० तक योग: परिघ - ११:३५ तक प्रथम करण: तैतिल - १४:३६ तक द्वितीय करण: गर - २६:००+ तक अशुभ समय दूमुहूर्त: १२:०६ - १२:५९ वर्ज्य: १६:३५ - १८:०९ राहुकाल: १२:३३ - १४:१२ गुलिक काल: १०:५३ - १२:३३ यमगण्ड: ०७:३४ - ०९:१४ शुभ समय अभिजीत मुहूर्त: कोई नहीं अमृत काल: २६:००+ - २७:३४+

ज्योतिष परामर्श के लिए संपर्क करें रघुनाथ प्रसाद शास्त्री से 9473 655000 पर रात्रि 10 बजे से 12 बजे तक निशुल्क

मेष- आज आप अपने आप को पूरी तरह से नियंत्रित रखें । अनियत्रित होने पर आज कोई बड़ा हादसा आपके साथ हो सकता है क्योंकि आपका मानसिक संतुलन पहले से अनियत्रित है।अपने दांपत्य जीवन से ऊबने जैसी स्थिति पैदा हो सकती है।

बृषभ- आज लंबी यात्राओं के योग बन रहे हैं । यात्राओं से अधिक मात्रा में लाभ भी हो सकता है। पत्नी व संतानों से विवाद जैसी स्थिति बन सकती है धार्मिक कार्यों में रूचि रखें तो ज्यादा बेहतर होगा दिन सामान्य फलदायी कहा जा सकता है।

मिथुन- आज विद्यार्थी वर्ग के लिए अच्छा दिन कहा जा सकता है। परन्तु अपनी सभी पाठ्य पुस्तकें संभाल के रखे कुछ चोरी हो सकती है। व्यवसाई वर्ग के लिए आज का दिन सामान्य फलदाई कहा जा सकता है । किसानों के लिये मेहनत और संघर्ष का दिन रहेगा

कर्क- आज आपको उदर विकार से परेशान होना पड़ सकता है । महिला वर्ग के लिए कुछ गिफ्ट या उपहार मिलने का दिन है नव युवकों के लिए आज का दिन प्रेम प्रसंग के मामले में अच्छा दिन का जा सकता है धार्मिक कार्यों में कुछ धन खर्च हो सकता है।

सिंह- आज आप अपना धन मौज मस्ती में खर्च कर सकते हैं 15 वर्षों से कम आयु के बच्चों के लिए आज का दिन अपने स्वास्थ्य का ध्यान देने का है । नहीं ध्यान देंगे तो उन्हें शारीरिक अधिक मात्रा में कस्ट हो सकता है। बीमार व्यक्तियों के लिए आज का दिन उत्तम रहेगा।

कन्या- आज युवा वर्ग को फोन या इलेक्ट्रिक वस्तुओं से परेशान होना पड़ सकता है । आज कोई भी नया कार्य प्रारंभ ना करें। महिलाएं लंबी यात्राएं टाले।नौकरी पेशे वाले व्यक्ति आज अपने अधिकारी से सावधानी बनाये रखें।

तुला - आज उत्तर या पूर्व दिशा की यात्रा करनी पड़ सकती है। अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें जीवनसाथी से भिड़े नहीं अराजक तत्व कुछ परेशान कर सकते हैं। पूर्ण सावधानी बनाए रखें वाहन पूर्ण सावधानी से चलाएं दिन सामान्य फलदाई
कहा जा सकता है।

वृश्चिक- आज आपको अपने पिता या बड़े लोगों से धन का लाभ हो सकता है। आज का दिन विद्यार्थी वर्ग के लिए संघर्षमय कहा जा सकता है महिला वर्ग के लिए अपने आभूषण संभाल कर रखने का है क्योंकि धन चोरी की आशंका दिख रही है। क्रोध पर नियंत्रण रखें।

धनु- आज का दिन आपके लिए लाभदायक दिन कहां जा सकता है काफी दिनों से बिगड़े हुए कार्यों में सुधार होते नजर आएगा या कोई नए कार्य प्रारंभ हो सकते हैं। धार्मिक कार्यों के पीछे कुछ धन खर्च हो सकता है।

मकर- आज बीमार व्यक्तियों के स्वास्थ्य में सुधार आएगा व्यवसाई वर्ग के लिए व्यवसाय में अच्छा खासा लाभ होगा। बुजुर्गों को आज लंबी यात्राएं करना उचित नहीं है । घरेलू कार्यों पर ध्यान दें और अपने स्वास्थ्य का तो बेहतर होगा।

कुम्भ- आज आप छोटा प्रवास की योजना बना सकते हैं। फंसा हुआ धन वापस मिलने के योग दिख रहे है । मित्रों से मेलजोल बढ़ेगा पड़ोसियों से सावधानी बनाए रखें पशु क्रय-विक्रय न करे। अपना पाकेट संभाल कर रखें फालतू खर्च हो सकता है।

मीन- आज आपको ना चाहते हुए भी धार्मिक कार्यों में धन खर्च करना पड़ सकता है । महिलाओं के लिए आज का दिन अपने स्वास्थ्य पर ध्यान विशेष देने का है खासतौर से गर्भवती महिलाओं को अपने स्वास्थ्य पर पूरी तरह से ध्यान देना होगा नहीं तो कोई बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours