ब्रेकिंग न्यूज़


वैशाली हाजीपुर में गैस टैंकर की तेज रफ़्तार से पीरा पुर गोरौल निवासी 25 वर्षिय पियूश कुमार की दर्दनाक मौत
आज दिनांक 18।7।2018 को समय 3 बजे हाजीपुर दिग्घी रेलगुमठी के पास पटना की ओर से तेज रफ़्तार में टैंकर आ रही थी जिसके लपेट में एक मोटरसाइकिल आ गई
मोटरसाइकिल चालक पियूश कुमार उम्र 25 वर्ष पिता स्वर्गीयश्यामनंदन सिंह ग्राम पिरापुर थाना गोरौल है । पियूश कुमार का दूर्घटना में हैड्रोशील फट गया पियूश कुमार को जख्मी हालत में कुछ सभ्य मानव सादर अस्पताल हाजीपुर ले गए सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर PMCH रेफर कर दिया गया  PMCH ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई  पियूश कुमार के मोटरसाइकिल का नंबर हे BR 31AA 6401 है
जिला संवाददाता वैशाली
रंजेश झा आलोक
यूथ एजेंडा
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours