ताजा खबर के लिए जुड़े रहिये हमारे CRIME 18 NEWS se
तो लीजिये आपको एक बड़ी खबर दिखाते हैं
वैशाली जिला के राघोपुर प्रखंड से
बीते दिन सोमवार 30।7।2018 को राघोपुर थाना अंतर्गत खुद्गास गांव में लोजपा नेता ऋषि पासवान जो लोजपा के प्रखंड अध्यक्ष भी हैं उनका घर भी है
घर के पास ही माहमूली सी जमीन के कारण आपस में लड़ाई चल रही थी जिसमें पुर्व मुखिया श्री भगत और उनके सहयोगियों ने गोली चलाना शुरू कर दी जो गोली लोजपा नेता के भाई को लगी गोली लगने बाले व्यक्ति को NMCH पटना के इमर्जेंशी वार्ड में भर्ती किया गया है
उधर राघोपुर थाना पर हुई बात चित में राघोपुर थाना प्रभारी श्री रूपेश कुमार ने बताया कि FIR दर्ज कर ली गई है जिसका केश संख्या 69/18 और 70/18 है इस केश में 16 अभियुक्त है ।केश दर्ज होते ही थाना प्रभारी श्री रूपेश कुमार के द्वारा त्वरित कारवाई कर 4 लोगो को पकड़ कर जेल भेज दिया ।
संबददाता
रंजेश झा आलोक
तो लीजिये आपको एक बड़ी खबर दिखाते हैं
वैशाली जिला के राघोपुर प्रखंड से
बीते दिन सोमवार 30।7।2018 को राघोपुर थाना अंतर्गत खुद्गास गांव में लोजपा नेता ऋषि पासवान जो लोजपा के प्रखंड अध्यक्ष भी हैं उनका घर भी है
घर के पास ही माहमूली सी जमीन के कारण आपस में लड़ाई चल रही थी जिसमें पुर्व मुखिया श्री भगत और उनके सहयोगियों ने गोली चलाना शुरू कर दी जो गोली लोजपा नेता के भाई को लगी गोली लगने बाले व्यक्ति को NMCH पटना के इमर्जेंशी वार्ड में भर्ती किया गया है
उधर राघोपुर थाना पर हुई बात चित में राघोपुर थाना प्रभारी श्री रूपेश कुमार ने बताया कि FIR दर्ज कर ली गई है जिसका केश संख्या 69/18 और 70/18 है इस केश में 16 अभियुक्त है ।केश दर्ज होते ही थाना प्रभारी श्री रूपेश कुमार के द्वारा त्वरित कारवाई कर 4 लोगो को पकड़ कर जेल भेज दिया ।
संबददाता
रंजेश झा आलोक



Post A Comment:
0 comments so far,add yours