ब्यूरोचीफ नितीश कुमार यादव जशपुर : छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर 28 अगस्त को एक दिवसीय जिला स्तरीय धरना एवं रैली की तैयारी जोरों-शोरों से है।
विगत दिनों फेडेरेशन के प्रांतीय संयोजक अजय गुप्ता, जशपुर जिला अध्यक्ष टिकेश्वर भोय के नेतृत्व में जशपुर के विभिन्न विकासखंडों में इसके लिए बैठकों का दौर लगातार चलाया गया था, जिसमें सहायक शिक्षक एल बी संवर्ग एवं शिक्षा गर्मी वर्ग 3 के साथियों का रुझान देखते ही बन रहा था। जिला प्रवक्ता एलन साहू ने कहा कि कुछ दिनों पूर्व शिक्षाकर्मियों के संविलियन की घोषणा हुई थी परंतु इसमें शिक्षा गर्मी वर्ग 3 की प्रमुख मांग समानुपातिक वेतन के साथ संविलियन को नजरअंदाज करते हुए सिर्फ संविलियन दिया गया, जिससे संविलियन का अधिकांश आर्थिक लाभ सिर्फ वर्ग 1 और 2 के साथियों को ही मिला। इससे वर्तमान में शिक्षाकर्मी वर्ग 3 (सहायक शिक्षक एल बी) में काफी आक्रोश है। इन्हीं विसंगतियों को दूर करने के लिये 4 सूत्रीय मांग के साथ 10 अगस्त को राज्य स्तरीय धरना रायपुर में दिया गया था, जिसकी विशालता देखते ही बनती थी।
विगत दिनों फेडेरेशन के प्रांतीय संयोजक अजय गुप्ता, जशपुर जिला अध्यक्ष टिकेश्वर भोय के नेतृत्व में जशपुर के विभिन्न विकासखंडों में इसके लिए बैठकों का दौर लगातार चलाया गया था, जिसमें सहायक शिक्षक एल बी संवर्ग एवं शिक्षा गर्मी वर्ग 3 के साथियों का रुझान देखते ही बन रहा था। जिला प्रवक्ता एलन साहू ने कहा कि कुछ दिनों पूर्व शिक्षाकर्मियों के संविलियन की घोषणा हुई थी परंतु इसमें शिक्षा गर्मी वर्ग 3 की प्रमुख मांग समानुपातिक वेतन के साथ संविलियन को नजरअंदाज करते हुए सिर्फ संविलियन दिया गया, जिससे संविलियन का अधिकांश आर्थिक लाभ सिर्फ वर्ग 1 और 2 के साथियों को ही मिला। इससे वर्तमान में शिक्षाकर्मी वर्ग 3 (सहायक शिक्षक एल बी) में काफी आक्रोश है। इन्हीं विसंगतियों को दूर करने के लिये 4 सूत्रीय मांग के साथ 10 अगस्त को राज्य स्तरीय धरना रायपुर में दिया गया था, जिसकी विशालता देखते ही बनती थी।



Post A Comment:
0 comments so far,add yours