रिपोर्टर रामकिशोर अवस्थी सीतापुर
सी एम ओ आर के नैयर ने रेउसा सी एच सी में सुपोषण मेला सहित किया बाढ़ क्षेत्र की बाढ़ चौकियों का निरीक्षण।जानी स्वास्थ्य सेवाएं
रेउसा(सीतापुर)सी एम ओ आर के नैयर ने अपनी टीम के साथ शनिवार को रेउसा सीएचसी सहित बाढ़ प्रभावित इलाके का दौरा कर स्वास्थ्य सेवाओं के बारे जानकारी हांसिल की।नैयर ने सबसे पहले रेउसा सीएचसी में लगे सुपोषण मेले का निरीक्षण किया। सीएचसी प्राभारी से दवाओं की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली।रेउसा सीएचसी में साफ सफाई पर नाराजगी दिखाते हुए प्राभारी अनंत मिश्र को विशेष धियान दिशानिर्देशित किया।तथा सीएचसी प्रांगण में जल भराव को देखते हुए,बाढ़ क्षेत्र में दवा का छिड़काव,फागिंग,गांव गांव में स्वास्थ्य टीमो को पहुंचकर दवा वितरण का आदेश दिया।प्राभारी से बाढ़ क्षेत्र में लगी चौकियों के बारे में जानकारी लेने के बाद कँहा2 पर दिखाने की बात कही।सी एम ने मारूबेहड़,डेलिया,रमुवापुर,काशी,मल्लापुर आदि स्वास्थ्य बाढ़ रहत चौकियों का खुद निरीक्षण किया।चौकियों पर उपलब्ध दवाओं को भी देखा।सी एम ओ आर के नैयर ने बताया ने बताया बाढ़ क्षेत्र का दौरा कर सीएचसी प्रभारी को जीवन रक्षक दवाओं के उपलब्ध रखने का आदेश देते।हुए बाढ़ के बाद बीमारी मलेरिया जैसी भयंकर बीमारी से बचाव के लिए गांव गांव में फागिंग,दवा छिड़काव युद्ध स्तर पर किया जाना चाहिए।किसी प्रकार की कोताही नही होनी चाहिए।सी डी पीओ,ए सी एम ओ,प्रभारी अनंत मिश्र, डॉ0 विशाल गुप्ता,डॉ0 अरशद खालिद,डॉ0प्रभु नाथ आदि मौजूद रहे।
सी एम ओ आर के नैयर ने रेउसा सी एच सी में सुपोषण मेला सहित किया बाढ़ क्षेत्र की बाढ़ चौकियों का निरीक्षण।जानी स्वास्थ्य सेवाएं
रेउसा(सीतापुर)सी एम ओ आर के नैयर ने अपनी टीम के साथ शनिवार को रेउसा सीएचसी सहित बाढ़ प्रभावित इलाके का दौरा कर स्वास्थ्य सेवाओं के बारे जानकारी हांसिल की।नैयर ने सबसे पहले रेउसा सीएचसी में लगे सुपोषण मेले का निरीक्षण किया। सीएचसी प्राभारी से दवाओं की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली।रेउसा सीएचसी में साफ सफाई पर नाराजगी दिखाते हुए प्राभारी अनंत मिश्र को विशेष धियान दिशानिर्देशित किया।तथा सीएचसी प्रांगण में जल भराव को देखते हुए,बाढ़ क्षेत्र में दवा का छिड़काव,फागिंग,गांव गांव में स्वास्थ्य टीमो को पहुंचकर दवा वितरण का आदेश दिया।प्राभारी से बाढ़ क्षेत्र में लगी चौकियों के बारे में जानकारी लेने के बाद कँहा2 पर दिखाने की बात कही।सी एम ने मारूबेहड़,डेलिया,रमुवापुर,काशी,मल्लापुर आदि स्वास्थ्य बाढ़ रहत चौकियों का खुद निरीक्षण किया।चौकियों पर उपलब्ध दवाओं को भी देखा।सी एम ओ आर के नैयर ने बताया ने बताया बाढ़ क्षेत्र का दौरा कर सीएचसी प्रभारी को जीवन रक्षक दवाओं के उपलब्ध रखने का आदेश देते।हुए बाढ़ के बाद बीमारी मलेरिया जैसी भयंकर बीमारी से बचाव के लिए गांव गांव में फागिंग,दवा छिड़काव युद्ध स्तर पर किया जाना चाहिए।किसी प्रकार की कोताही नही होनी चाहिए।सी डी पीओ,ए सी एम ओ,प्रभारी अनंत मिश्र, डॉ0 विशाल गुप्ता,डॉ0 अरशद खालिद,डॉ0प्रभु नाथ आदि मौजूद रहे।



Post A Comment:
0 comments so far,add yours