ब्यूरोचीफ रमाशंकर सिंह संसू. मोतिगरपुर|
मोतिगरपुर के डींगुरपुर बनकेगांव में बुधवार को युद्ध स्तर पर चला पौधरोपण| पौधरोपण विद्यालय परिसर में प्रधानाध्यापक निर्मला देवी के नेतृत्व में किया गया| इस अवसर पर प्रधानाध्यापक ने कहा कि ये पौध ही कल को वृक्ष बनेंगे और यही वृक्ष हमारे जीवनदाता हैं| हर व्यक्ति को पौध जरूर लगाना चाहिए| फालतू पड़े खाली जगहों को पौध लगाकर हरा भरा बनाया जाना चाहिए| विद्यालय में कुल करीब 21 पौध रोपे गए| गांव के दो तालाबों के भीटों पर भी प्रधान रामलौट की मौजूदगी में पौधरोपण किया गया| इस तरह नीम, जामुन, अमरूद, शीशम, सागौन, चितवन सहित गांव में कुल करीब 500 पौध रोपे गए| पौधरोपण के इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिकाएं प्रेमशीला पाण्डेय, विभा पाण्डेय, शोभावती वर्मा व ग्रामीण रंजीत वर्मा, जमील, गयाप्रसाद यादव, राजमणि, रामकुमार, निन्कने, निरंजन, बसन्तलाल आदि लोग मौजूद रहे|
मोतिगरपुर के डींगुरपुर बनकेगांव में बुधवार को युद्ध स्तर पर चला पौधरोपण| पौधरोपण विद्यालय परिसर में प्रधानाध्यापक निर्मला देवी के नेतृत्व में किया गया| इस अवसर पर प्रधानाध्यापक ने कहा कि ये पौध ही कल को वृक्ष बनेंगे और यही वृक्ष हमारे जीवनदाता हैं| हर व्यक्ति को पौध जरूर लगाना चाहिए| फालतू पड़े खाली जगहों को पौध लगाकर हरा भरा बनाया जाना चाहिए| विद्यालय में कुल करीब 21 पौध रोपे गए| गांव के दो तालाबों के भीटों पर भी प्रधान रामलौट की मौजूदगी में पौधरोपण किया गया| इस तरह नीम, जामुन, अमरूद, शीशम, सागौन, चितवन सहित गांव में कुल करीब 500 पौध रोपे गए| पौधरोपण के इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिकाएं प्रेमशीला पाण्डेय, विभा पाण्डेय, शोभावती वर्मा व ग्रामीण रंजीत वर्मा, जमील, गयाप्रसाद यादव, राजमणि, रामकुमार, निन्कने, निरंजन, बसन्तलाल आदि लोग मौजूद रहे|



Post A Comment:
0 comments so far,add yours