हाजीपुर- अस्पताल रोड स्थित शिव होटल के सभागार में ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन का जिला सम्मेलन आयोजित की गई. सम्मेलन में जन्दाहा, महुआ, देसरी, चेहराकलाँ, लालगंज, हाजीपुर, राजापाकर के सैकड़ों छात्र छात्राएं ने भाग लिया.
सम्मेलन का उद्घाटन भाषण करते हुए एआईएसएफ़ के राज्य सचिव सुशील कुमार ने छात्रों को आगाह करते हुए कहा कि शिक्षा के निजीकरण एवं बाजारीकरण के खिलाफ पूरा देश एक समान शिक्षा प्रणाली की मांग कर रही है. शिक्षित युवा रोजगार की मांग कर रहे हैं. सरकार इसे देने में असफ़ल रही है. शिक्षा को पूरे तौर पर बाजार के हवाले करने की साजिश रची जा रही है. यह छात्रों के लिए चुनौती है. सम्मेलन का अभिनंदन करते हुए राज्य सह सचिव रंजीत पंडित ने कहा कि बिहार में शिक्षा के गुणवत्ता का ह्रास हुआ है. छात्रों का पलायन हो रहा है. देश में सम्प्रदायिक तनाव बढ़ रहा है. छात्राओं को चारदीवारी में कैद करने के लिए विभिन्न प्रकार की घटनाएं जोर पकड़ रही है. नए जिला परिषद् का गठन कर मो. तबरेज को अध्यक्ष, सफ़दर इरसाद को सचिव, उत्तम कुमार ठाकुर को कोषाध्यक्ष, दीपक कुमार सिंह व उत्कर्ष यादव उपाध्यक्ष एवं यास्मिन व दीपक यादव सह सचिव समेत इकतीस सदस्यों का जिला परिषद् छात्रों ने सर्वसम्मति से चुना.
चन्दन तेजपुन्ज के द्वारा प्रस्तावित राजनीतिक प्रस्ताव पर बहस करते हुए छात्रों ने शिक्षा के बाज़ारीकरण के ख़िलाफ़ एवं समान स्कूल प्रणाली लागू कराने, सभी स्कूल व कॉलेजों के रिक्त पदों पर शिक्षक एवं कर्मचारियों की बहाली, बिहार विश्वविद्यालय में सत्र नियमित करने, प्रयोगशाला, पुस्तकालय, शौचालय, शुद्ध पेयजल सहित अन्य आधारभूत संरचना को सुदृढ़ कराने, छात्र-छात्राओं की सुरक्षा की गारंटी, निष्पक्ष एवं भयमुक्त छात्रसंघ चुनाव नियमित कराने, विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में धांधली के खिलाफ संघर्ष करने का संकल्प लिया. एआईएसएफ के पूर्व जिला सचिव विनोद पटेल, सुभाष पटेल, विश्वनाथ राय विप्लवी, पूर्व छात्र नेता व शिक्षक अशोक कुमार ठाकुर, मो. सद्दाम हुसैन ने भी सम्बोधित किया. मौके पर मौजूद सम्मेलन में रत्नेश कुमार पासवान, मोहित कुमार, आतिफ़, नितू, शंकर पंडित, रौशन राज राजीव कुमार, ललन राय, गुडु कुमार, विजय कुमार, चन्द्र प्रकाश, अजय कुमार, समीम मन्सूरी, राजाबाबू, मो. शहादत्, सज्जात कुरैशी, रोमी, मो. शहनवाज, विकास शर्मा सहित अनेको छात्र-छात्रा शामिल थे.



Post A Comment:
0 comments so far,add yours