कन्नौज से ब्यूरोचीफ विमलेश कुशवाहा की रिपोर्ट


इलाके के अलग अलग गांव के रहने वाले एक युवक व महिला ने घरेलू विवाद के चलते घर में रखा कीटनाशक खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया।
कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला जोर के रहने वाले अंकित पुत्र मोनू ने बुधवार की देर रात घर में हुए विवाद को लेकर कीटनाशक खा लिया। थोड़ी ही देर में हालत बिगड़ने पर घर में हड़कंप मच गया। परिजनों ने आनन-फानन में उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। यहां उसकी हालत गम्भीर बनी हुई है। वहीं मोहम्मदाबाद थाना के गांव दलपति नगर की रहने वाली रेनू पत्नी सुधीर ने किसी बात से क्षुब्ध हो कर घर में रखी डाई पीछे ली। परिजनों ने इसे भी अस्पताल में भर्ती कराया। यहां दोनों की हालत चिंताजनक बनी हुई है।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours