फतेहपुर चौरासी उन्नाव रिपोर्ट मोहित मिश्रा उन्नाव

लगातार आवारा बढ़ रहा सांड का आतंक स्थानीय क्षेत्र के कस्बा ऊगू  मे आज यह दूसरी बड़ी घटना है आज फिर उसी आवारा साडं ने बृद्धा को पटक कर किया घायल वहाँ आस पास मौजूद लोगों ने वृद्ध महिला को सांड के चंगुल से छुड़ाया जिससे उनकी जान बच सकी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 
फतेहपुर चौरासी क्षेत्र के कस्बा दो दिन पूर्व ऊगू में ही राखी बंधवाने अपनी ससुराल आये रमाकांत पुत्र शिवलाल को मार कर लहूलुहान कर दिया था वही आज कस्बा ऊगू के मोहल्ला माजखोर दक्षिणी  निवासी मुन्नी पत्नी कल्लू  उम्र करीब 70 वर्षआज  दोपहर दो बजे अपने खेत पर जा रही थी की अचानक कही से वही आवारा सांड़ आगया और खेत की तरफ जा रही बृद्ध महिला मुन्नी को दौड़ कर पटक दिया जिससे मुन्नी का सर फट गया वहाँ आस-पास मौजूद लोगों ने दौडकर महिला को बचाया और परिजनो को सूचना दी जिनको निजी  अस्पताल मे उपचार के लिए ले गये है।

 नगर मे यह आवारा साडं दहसत का पर्याय बन चुका है  जो कई लोगों को घायल कर चुका है जिससे लोगों का घर से खेतों पर जाने के लिए निकलना मुश्किल  हो गया है जिससे लोगों मे इस मारू सांड के प्रति डर व दहसत ब्याप हो गयी है
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours