कन्नौज। पुलिस अधीक्षक राठौर किरीट कुमार हरिभाई का बीती रात सोनभद्र स्थानांतरण हो जाने के बाद आज उन्होंने अपना कार्यभार अपर पुलिस अधीक्षक केशव चंद्र गोस्वामी को सौंपकर कन्नौज से विदा ली। श्री राठौर को उनके सहकर्मियों, संभ्रांत नागरिकों और प्रेस ने भी अश्रु पूर्ण विदाई दी। इस अवसर पर उपस्थित श्रोता समूह से उन्होंने अपने महज पांच माह दस दिन के छोटे से कार्यकाल के अनुभव साझा किए उन्होंने कहा कि परम्परागत और आधुनिक पुलिसिंग के बीच सामंजस्य बिठाकर उन्होंने कन्नौज में कई नए प्रयोग किये जिन्हें काफी हद तक सराहा गया। एन्टी रोमिओ, सामुदायिक पुलिसिंग, छोटे छोटे समूहों में नागरिकों मो उनके कर्तव्य और अधिकार समझाकर समाज के प्रति जिम्मेदार बनाने जैसे कार्यों से पुलिस को न सिर्फ वाहवाही मिली वरन कानून व्यवस्था चुस्त दुरस्त रखने में भी कन्नौज पुलिस ने सफलता पाई।
*भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी*
अपने अधीनस्थों खास तौर से अपर पुलिस अधीक्षक और छिबरामऊ, तथा तिर्वा के क्षेत्राधिकारियों क्रमशः लक्ष्मीकांत गौतम और मोनिका यादव के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्होंने दोनों के कामकाज को बेहद सराहा और आशा जताई कि वे दोनों बेहतरीन पुलिस अफसर साबित होंगे। सभी थानाध्यक्षो, और चौकी प्रभारियों की टीम को भी उन्होंने सुखद भविष्य के लिए शुभ कामनाएं दी।
लाइंस क्लब, पुलिस लाइंस और पुलिस परिवार की ओर से पुलिस अधीक्षक को स्मृति चिन्ह भेंट कर माल्यार्पण किया गया। बाद में सभी पुलिस कर्मी उनके सम्मान में उनके वाहन को बैंड बाजे की धुन पर उनके आवास तक पहुंचाने गए। इसी बीच भरोसे मंद सूत्रों ने जानकारी दी है कि कन्नौज के नव मनोनीत पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह आज जालौन से कार्यमुक्त हो गए और उनके कल पूर्वान्ह में कार्यभार ग्रहण करने की संभावना है। श्री सिंह 2010 बैच के सीधी भर्ती के अधिकारी है और जुलाई 17 से लगातार जालौन में एसपी रहे हैं।
*भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी*
अपने अधीनस्थों खास तौर से अपर पुलिस अधीक्षक और छिबरामऊ, तथा तिर्वा के क्षेत्राधिकारियों क्रमशः लक्ष्मीकांत गौतम और मोनिका यादव के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्होंने दोनों के कामकाज को बेहद सराहा और आशा जताई कि वे दोनों बेहतरीन पुलिस अफसर साबित होंगे। सभी थानाध्यक्षो, और चौकी प्रभारियों की टीम को भी उन्होंने सुखद भविष्य के लिए शुभ कामनाएं दी।
लाइंस क्लब, पुलिस लाइंस और पुलिस परिवार की ओर से पुलिस अधीक्षक को स्मृति चिन्ह भेंट कर माल्यार्पण किया गया। बाद में सभी पुलिस कर्मी उनके सम्मान में उनके वाहन को बैंड बाजे की धुन पर उनके आवास तक पहुंचाने गए। इसी बीच भरोसे मंद सूत्रों ने जानकारी दी है कि कन्नौज के नव मनोनीत पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह आज जालौन से कार्यमुक्त हो गए और उनके कल पूर्वान्ह में कार्यभार ग्रहण करने की संभावना है। श्री सिंह 2010 बैच के सीधी भर्ती के अधिकारी है और जुलाई 17 से लगातार जालौन में एसपी रहे हैं।



Post A Comment:
0 comments so far,add yours