www.crime18newsकुख्यात संतोष झा को गोली मारी, सीतामढ़ी कोर्ट में पेशी के दौरान बड़ी वारदात


सीतामढ़ी - इस वक्त की बड़ी ख़बर सीतामढ़ी से आ रही है जहां कुख्यात संतोष झा को सिविल कोर्ट में पेशी के दौरान अपराधियों ने गोली मार दी। संतोष झा को जेल से पेशी के लिए व्यवहार न्यायालय लाया गया था जहां अपराधियों ने उसे गोली मारी। संतोष झा को गंभीर हालत में सदर अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है।
कुख्यात है संतोष झा
सीतामढ़ी और शिवहर के इलाके में कुख्यात संतोष झा बड़ा गैंगस्टर है। सीतामढ़ी में दो इंजीनियरों के हत्या के पीछे भी संतोष झा गैंग का हाथ था। हत्या के मामले में संतोष झा फिलहाल जेल में बंद था। शिवहर के रहने वाले संतोष झा ने बहुत कम वक्त में अपराध की दुनिया में अपना साम्राज्य स्थापित किया। थोड़े दिन पहले ही संतोष झा के गैंग के सदस्य अभिषेक झा की मोतिहारी कोर्ट परिसर में अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours