रिपोर्टर दर्शन राजपूत की रिपोर्ट
इन्दरगढ~संदिग्ध परिस्थितियों मे जीजी के घर साली का शव फाँसी पर लटकता मिला,
कन्नौज कोतवाली क्षेत्र के सुखटिया गाँव निवासी हरिश्चंद की पुत्री सुजाता इन्दरगढ क्षेत्र के बेलामऊ सरैया निवासी जीजा प्रदीप कुमार के यहाँ घूमने आई थी,घर के सभी सदस्य किसी काम से गए हुए थे घर बापस आने पर सुजाता का शव घर के अंदर कमरे मे फाँसी पर लटकता देख होश उड़ गए परिजनों की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एस एस आई अरिमर्दन सिंह ने शव को कब्जे मे लेकर पंचनामा भर को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
इन्दरगढ~संदिग्ध परिस्थितियों मे जीजी के घर साली का शव फाँसी पर लटकता मिला,
कन्नौज कोतवाली क्षेत्र के सुखटिया गाँव निवासी हरिश्चंद की पुत्री सुजाता इन्दरगढ क्षेत्र के बेलामऊ सरैया निवासी जीजा प्रदीप कुमार के यहाँ घूमने आई थी,घर के सभी सदस्य किसी काम से गए हुए थे घर बापस आने पर सुजाता का शव घर के अंदर कमरे मे फाँसी पर लटकता देख होश उड़ गए परिजनों की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एस एस आई अरिमर्दन सिंह ने शव को कब्जे मे लेकर पंचनामा भर को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।



Post A Comment:
0 comments so far,add yours