www.crime18newsरिपोर्टर राम सहाय

गाड़ी की टक्कर से बीए की छात्रा घायल
दोस्तपुर थाना गाड़ी की टक्कर से बीए की छात्रा घायल
कोतवाली देहात क्षेत्र स्थित बभनगवा-कामतागंज मार्ग पर साइकिल से कॉलेज जा रही एक बीए की छात्रा को डायल 100 पुलिस की गाड़ी ने टक्कर मार दी। वह साईकिल समेत सड़क पर गिर गई। उसे घायललावस्था में लोगों की सीएचसी में भर्ती कराया गया ।
कोतवाली देहात के बभनगवा गांव निवासी मनीषा पाठक (19) पुत्री सूर्यकांत पाठक बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा है। वो मंगलवार की सुबह कामतागंज बभनगावा के रास्ते घर से कॉलेज के लिए जा रही थी । उसी रास्ते से गुजर रही डायल 100 पुलिस की गाड़ी ने साइकिल सवार छात्रा को टक्कर मार दी। वह  सड़क पर गिरकर घायल हो गई । इसके बाद रास्ते से गुजर रहे राहगीर की मदद से छात्रा को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया।

रिपोर्टर राम सहाय
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours