www.crime18news

पूरे भारत में बड़ी तेज़ी से अपने पैर पसार रहा ।डेंगू का संक्रमित वायरस बुखार यह हर वर्ग के  व्यक्तियों को अपनी चपत में बड़ी तेजी से ले रहा है डेंगू वायरस एक संक्रमित एडीज मच्छर के काटने से ही फैलता है।इस बीमारी को फैलने से रोकने के लिए आपको अपने घर के आस पास का वातावरण स्वच्छ व साफ सुथरा रखने की जरूरत है डेंगू मच्छर हमेशा साफ पानी मे ही पनपते हैं और वो हमेशा दिन के समय ही व्यक्तियों को अपना शिकार बनाते हैं जब डेंगू मच्छर व्यक्ति को काटता है तो वह व्यक्ति  संक्रमित रोगी हो जाता है।अगर संक्रमित रोगी को समय पर उपचार ना मिले तो इस के कारण से व्यक्ति की मौत भी हो जाती है लेकिन यह संक्रमित बीमारी एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक केवल मच्छर के माध्यम से ही फैलती है। इस लिए वर्षातो के मौसम में  क्षेत्रीय निगम पार्षद अपने अपने  वार्डो में निगम के कर्मचारियों द्वारा फॉगिग के साथ साथ दवाई का भी छिड़काव करते हैं इतना ही नही निगम के पार्षद स्थानीय निवासियो को डेंगू मच्छर से होने वाले संक्रमित रोगों से जुडी जानकारी भी समय समय पर देते है,
(पत्रकार रवि कुमार काकरवाल)
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours