क्राइम न्यूज ब्यूरो चीफ ज्ञानेन्द्र नाथ तिवारी पटना से रिपोर्ट


देश के प्रख्यात पाँच सामाजिक
 राजनीतिक कार्यकर्ताओ यथा गौतम नौलखा , बरबरा राव , सुधा भारद्वाज , अरुण फरेरा ,वर्नोन गोंजाल्विस के अकारण गिरफ्तारी एवम अर्बन नक्सली के रूप में नज़रबंद किये जाने के विरुद्ध आज छपरा में नागरिक समाज के तरफ से प्रतिरोध मार्च निकाला गया । जिसमें सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ताओ , वकीलों , प्राध्यापको , संस्कृतिकर्मियो ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा लोगो को जनविरोधी नीतिओ से ध्यान भटकाने के लिए बुद्धिजीवियो पर किये जा रहे दमन का विरोध किया गया और सरकार तथा प्रसासन को चेतावनी दी गयी कि अगर केंद्र सरकार से असहमति व्यक्त करने वालो तथा विपक्ष पर अगर दमन की नीति जारी रही तो देश की जनता नरेंद्र मोदी की सरकार को 2019 के लोकसभा चुनाव में सत्ता से बेदखल कर देगी ।
                          आज के प्रतिरोध मार्च में डॉ लाल बाबू यादव, सामाजिक कार्यकर्ता मनोहर मानव , युवा नेता सतेंद्र यादव , शिक्षक नेता सुरेंद्र सौरभ , किसान नेता अरुण कुमार भाकपा के चुल्हन प्रसाद सिंह आदि ने भाग लिया ।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours