इन्दरगढ़ से दर्शन राजपूत की रिपोर्ट

  
पत्नी के मायके से जल्दी बापस न आने से नाराज युवक ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली घटना के मुताबिक तालग्राम थाना क्षेत्र के विचपुर्वा गाँव निवासी रोहित पुत्र जसकरन का २०वर्षीय युवक की शादी लगभग ९माह पूर्व कन्नौज के पास गुमटिया गाँव में हुआ था ११जुलाई को उसकी पत्नी मायके चली गई राखी त्योहार के बाद कई बार रोहित ने फोन पर घर आने को कहा लेकिन जब पत्नी नही आई तो आज रात्रि घर में रखा कीटनाशक दवा पीलिया जिसके कारण उसकी मौत हो गई सूचना के बाद पहुँची पत्नी का रो रो कर वुरा हाल सायद वह अपनी किस्मत को कोसती नजर आ रही थी
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours