नवादा / बिहार में पूर्ण रूप से शराब बंदी के बाद भी तस्कर बाज नही आ रहे है आये दिन पुलिस के हत्थे चढ़ते नज़र आ रहे है

ताज़ा मामला नवादा रजौली थाना क्षेत्र के NH -31 करि गाँव के पास का है जंहा उत्पाद विभाग की टीम ने वाहन जाँच के क्रम में झारखंड की ओर से आ रही दो लग्ज़री वाहन से देशी व विदेशी शराब बरामद किया ओर मौक़े से ३ कारोबारी को गिरफ़्तार किया ।

सभी विदेशी शराब हरियाणा निर्मित है ।

जब्त की गई गाड़ी व शराब की सूची .
१ - टाटा सफ़ारी - jh १२ d - २८४४ / २५ पेटी विदेशी शराब कुल ३०० पिस / २ कारोबारी गिरफ़्तार १ / रवी कुमार २ / रौशन कुमार घर / झूमरी तिलया

२ / स्विफ्ट डिजयर - jh 01ct - ८६४४/ ३५० पिस देशी शराब कारोबारी टूनटन पांडेय घर गया चतरा ..
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours