विमलेश कुशवाहा ब्यूरोचीफ कन्नौज


गुरसहायगंज कोतबाली के नौरंगपुर चौकी क्षेत्र के गांव तकिया में बीती रात एक सौहर ने बीबी की बेरूखी से तंग आकर फांसी के फंदे पर झूल कर मौत को थाम लिया। पुलिस ने विधिक कार्यवाही करने के बाद परिजनों की माग पर शव उन्हे शौप दिया । देर शाम युवक का कब्रिस्तान में गमगीन माहौल में सुपुर्दे खाक हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले चार बर्ष पूर्व बन्ने का (36 बर्षीय) पुत्र मो0 शरीफ की शादी स्लाम की रीति रिवाज से सायरा बेगम से हुई थी। एक वर्ष तक सायरा ने अपने पती के साथ रहकर उसका साथ निभाया ,लेकिन अचानक बीबी सायरा ने सौहर को ठेंगा दिखाकर अमोलर तालग्राम के मासूक का दामन थाम लिया । पत्नी की बेरूखी से आजिज पती मो० शरीफ मानसिक संतुलन खो बैठा ।इसी कडी में वह विक्षिप्त हो गया ,वीती रात गांव के समीप आम के पेड़ पर गमछा को मौत का फंदा बनाकर फांसी पर झूल गया। प्रातः युवक को फंदे पर झूलते देख इलाके में कोहराम मच गया,मृतक के भाई मो० गुड्डू ने पुलिस को तहरीर देकर सूचना दी।सूचना पाकर घटना स्थल पहुंचे नौरंगपुर चौकी प्रभारी जफर अब्बास ने विधिक कार्यवाही के बाद शव परिजनों को सौप दिया।गमगीन महौल में मृतक का अंन्तिम संस्कार कर दिया गया।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours