ब्यरोचीप :-  नितीश कुमार यादव जशपुर

भारत सरकार युवा कार्य मंत्रालय व छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारियों का एक दिवसीय कार्यशाला दिनाँक 28.08.18 को   सरगुजा विस्व विद्यालय प्रसासनिक भवन परिसर में आयेजित की गई।इस अवसर पर कुलपति व विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना संरक्षक प्रोफेसर रोहणी प्रसाद गुप्ता,मुख्य अतिथि व राज्य राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी डॉ समरेन्द्र सिंह, युवा कार्य मंत्रालय क्षत्रिय निर्दशालाय  भोपाल के डॉ डी डी चौधरी, कुलपति विनोद एक्का, कार्यक्रम
समन्वयक डॉ अनिल सिन्हा,ज़िला संगठक कोरिया, बलरामपुर,सरगुजा  के उपस्तिति में सत्2017-18 उत्कृष्ट कार्य करने वाले सात कार्यक्रम अधिकारी व10 स्वयंसेवको को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसमे जशपुर जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तुमला के कार्यक्रम अधिकारी हरेकृष्ण साहू को राष्ट्रीय सेवा योजना से संबंधित  कार्य जैसे- स्वच्छता अभियान, हरीहर छत्तीसगढ़, एड्स जागरूकता, पल्स पोलियो, मतदाता जागरूकता, बेटी पढाओ बेटी बचाओ अभियान, ओडीएफ योजना, ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता रैली, श्रमदान कार्य,एक दिवसीय कार्यशाला शिविर, उन्नमीखिकरण कार्यक्रम यातायात जागरूकता कार्यक्रम, विशेष शिविर में उत्कृष्ट कार्यक्रम अधिकारी का पुरस्कार के रूप में स्मृति चिन्ह  व प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस सम्मान के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते हुए श्री साहू ने कहा कि रासेयो समाज के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वहन करने का एक श्रेष्ठ माध्यम है जिसके जरिये सामाजिक जागरूकता फैलाना सरल एवं सहज हो जाता है । उन्होंने कहा कि उनके इन कार्यों को सुचारू रूप से संचालित करने में शाला के प्राचार्य एवं समस्त स्टाफ़, विद्यार्थियों एवं विशेषकर ऊर्जा एवं उत्साह से पूर्ण स्वयसेवको का पूर्ण योगदान रहा। इस कार्यशाला में शा उ मा विद्या चराइदंड के स्वयंसेवक कुणाल सिंह को उत्कृष्ट स्वयंसेवक का पुरस्कार प्रदान किया गया।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours