इन्दरगढ़

दर्शन राजपूत

तेज रफ्तार से वाइक युवक को उस समय महँगा पड़ गया जब तेज रफ्तार वाइक सवार युवक भरे तालाब के वाइक सहित समा गया हुआ यों आज दोपहर एक युवक पल्सर वाइक सवार हुए तेज रफ्तार से अगौस गाँव के पार जैसे हुआ बैसे ही वाइक अत्यधिक तेज रफ्तार के चलते वाइक सहित पलक झपकते बीस मीटर दूरी से घसिटती हुई रोड किनारे तालाब में समा गई य नजारा पास से गुजर रहे लोगों ने देखा तो एक पल के लिए फिल्मी नजारा सामने आ गया वही लोगों की भीड़ जमा हो गई लेकिन वाइक का तालाब में डूब गई देखने वाले लोग कह रहे थे कि कुछ देर बाद युवक तालाब से निकलकर सीधी गाँव की तरफ भाग गया लेकिन वाइक का पता नही चल सका देर शाम तक वाइक की खोज जारी थी वही इन्दरगढ़ थाना प्रभारी ने कहा कि उन्हें घटना की जानकारी नहीं है यदि सूचित किया जाता हैं तो मौके पर जाकर जानकारी करेगे
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours