।।पूरी घटना क्राइम18 न्यूज़ पर देखें कुलदीप मिश्रा के साथ।।
महोबा कुलपहाड़।।महोबा जिले के कुलपहाड़ थाना क्षेत्र की घटना ने पूरे जिले को हिलाकर रख दिया है। दिनदहाड़े घर में घुसकर की गई युवक की हत्या 30 अगस्त 2018 समय 10:15 बजे घटना को दिया गया अंजाम, परमलाल का पुत्र बउआ उर्फ प्रदीप व मानसिंह तमंचा लोड कर प्रेम नारायण के घर में घुस गया जैसे ही प्रेम नारायण ने घर से बाहर निकलने की कोशिश की तो बउआ ने प्रेम नारायण को गोली मार दी गोली सिर में लगने से व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
उक्त मामले में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कुलपहाड़ को प्रार्थना पत्र सौंपा गया जिसमें घटना से 1 दिन पहले आरोपी के पिता ने मृतक के घर के बाहर गाली गलौज की थी, जिस पर पीड़ित परिजनों ने उसे घर जाने के लिए कहा था वही परमलाल के द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई थी। धमकी के डर से मृतक के परिजनों ने घटना की तहरीर कोतवाली पुलिस को दी जिस पर परमलाल को पुलिस थाने ले गई जिसकी जानकारी परमलाल के पुत्र बउआ को हुई तो बउआ द्वारा फोन पर धमकी देते हुए कहा गया कि तूने मेरे पिता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है सुबह तक इसका अंजाम देख लेना जिसकी सूचना कोतवाल साहब को दी गई फिर भी कोतवाल साहब ने विपक्षीगण पर कोई कार्यवाही नहीं की जिसके बाद घटना को अंजाम दिया गया।
संवाददाता
*कुलदीप मिश्रा महोबा*



Post A Comment:
0 comments so far,add yours