ब्यूरो चीफ ज्ञानेन्द्र नाथ तिवारी पटना से
पटना से सटे महज तीस किलोमीटर की दूरी पर खुसरूपुर प्रखण्ड के बैकटपुर गाँव है जिसकी आवादी लगभग पन्द्रह हजार है यही पर सुप्रसिद्ध गौरीशंकर मंदिर है जहाँ लाखों शिवभक्त जलाभिषेक के लिए आते हैं यहाँ बारह वर्ष पुर्व करोड़ों की लागत से जलमीनार बनाया गया जिसका उद्घाटन उस समय के तत्कालीन पी एच इ डी मंत्री प्रेम कुमार ने किया था विधायक डाॅ विनोद यादव की उपस्थित में लेकिन अफ़सोस एक भी घर मे पानी नही पहुँचा और तब से ग्रामीणों ने जलमीनार चालु होने के सपना लिए बारह वर्ष गुजार दिया परिणाम सिफर रहा उस समय के अभियंता और संवेदक के मिलीभगत से घटिया पाइप की आपूर्ति की गई जो पानी पहुँचने से पहले ही नष्ट हो गया इधर प्रेम युथ फाउंडेशन ने जल की समस्या को देखते हुए विभागीय मंत्री विनोद नारायण झा से मिलकर जल्द जलमीनार चालु करने को लेकर माँग पत्र सौंपा और गाँव में किसी भी जनप्रतिनिधि के घुसने पर रोक लगा दी जिसका असर हुआ कि कृषि मंत्री को पौधा रोपन का कार्यक्रम बैकटपुर मे रद्द करना पड़ा सांसद सत्रुधन सिन्हा ने भी मंत्री को पत्र लिखा है विधायक रणविजय सिंह विधान पार्षद रणबीर नंदन भी जलमीनार चालु कराने को सक्रिय हुए हैं लेकिन अभी तक परिणाम शुन्य है जहाँ मुख्यमंत्री जी हर घर नल और जल पहुँचाने कि बात कर रहे हैं वहीं बैकटपुर कि जनता बुंद बुंद जल के लिए तरस रहा है जलमीनार के निर्माण मे बहुत बड़ा घोटाला सामने आ रहा है बंद पड़े जलमीनार के नाम पर लाखों रूपये प्रतिमाह निकाला जा रहा है सरकार इसकी जांच कर कार्यवाई करे
पटना से सटे महज तीस किलोमीटर की दूरी पर खुसरूपुर प्रखण्ड के बैकटपुर गाँव है जिसकी आवादी लगभग पन्द्रह हजार है यही पर सुप्रसिद्ध गौरीशंकर मंदिर है जहाँ लाखों शिवभक्त जलाभिषेक के लिए आते हैं यहाँ बारह वर्ष पुर्व करोड़ों की लागत से जलमीनार बनाया गया जिसका उद्घाटन उस समय के तत्कालीन पी एच इ डी मंत्री प्रेम कुमार ने किया था विधायक डाॅ विनोद यादव की उपस्थित में लेकिन अफ़सोस एक भी घर मे पानी नही पहुँचा और तब से ग्रामीणों ने जलमीनार चालु होने के सपना लिए बारह वर्ष गुजार दिया परिणाम सिफर रहा उस समय के अभियंता और संवेदक के मिलीभगत से घटिया पाइप की आपूर्ति की गई जो पानी पहुँचने से पहले ही नष्ट हो गया इधर प्रेम युथ फाउंडेशन ने जल की समस्या को देखते हुए विभागीय मंत्री विनोद नारायण झा से मिलकर जल्द जलमीनार चालु करने को लेकर माँग पत्र सौंपा और गाँव में किसी भी जनप्रतिनिधि के घुसने पर रोक लगा दी जिसका असर हुआ कि कृषि मंत्री को पौधा रोपन का कार्यक्रम बैकटपुर मे रद्द करना पड़ा सांसद सत्रुधन सिन्हा ने भी मंत्री को पत्र लिखा है विधायक रणविजय सिंह विधान पार्षद रणबीर नंदन भी जलमीनार चालु कराने को सक्रिय हुए हैं लेकिन अभी तक परिणाम शुन्य है जहाँ मुख्यमंत्री जी हर घर नल और जल पहुँचाने कि बात कर रहे हैं वहीं बैकटपुर कि जनता बुंद बुंद जल के लिए तरस रहा है जलमीनार के निर्माण मे बहुत बड़ा घोटाला सामने आ रहा है बंद पड़े जलमीनार के नाम पर लाखों रूपये प्रतिमाह निकाला जा रहा है सरकार इसकी जांच कर कार्यवाई करे



Post A Comment:
0 comments so far,add yours