पत्रकार उपेन्द्र राय की 26 करोड़ 65 लाख की संपत्ति जप्त
मनी लाउंड्रिंग व धोखधड़ी मामले में 8 जून से है तिहाड़ जेल में
क्राइम18न्यूज ब्यूरोचीफ-
नयी दिल्ली। सहारा समूह से जुड़े देश के चर्चित व विवादित पत्रकार उपेन्द्र राय की 26 करोड़ 65 लाख रुपये की संपत्ति को बुधावार को इडी ने जप्त कर लिया। जप्त किए गई संपत्ति में कई बेशकिमती कारें, फ्लैट्स, म्यूचुअल फंड व बैंक डिपोजीट के रकम शामिल है। उपेन्द्र राय को ईडी ने मनी लाउंड्रिंग के मामले में बीते 8 जून को गिरफ्तार कर लिया था तब से वह दिल्ली के तिहाड़ जेल में हैं। इसके पूर्व उन्हें सीबीआई ने 3 मई को तब गिरफ्तार किया था जब उनके पास किसी भी एयरपोर्ट में आने-जाने के पास पाए गए थे जो सुरक्षा के दृष्टिकोण से घातक था। मूल रुप से यूपी के गाजीपुर निवासी उपेन्द्र राय कम ही समय में फर्श से अर्श तक पहुंच करोड़ों रुपये कमाए। कई केन्द्रीय मंत्रियों और राष्ट्रीय स्तर के प्रभावशाली राजनेताओं से नीजी ताल्लुकात रखने वाले उपेन्द्र राय ने सहारा से पूर्व कई न्यूज चैनलों में बतौश्र न्यूज प्रोड्यूशर काम कर चुके हैं।
मनी लाउंड्रिंग व धोखधड़ी मामले में 8 जून से है तिहाड़ जेल में
क्राइम18न्यूज ब्यूरोचीफ-
नयी दिल्ली। सहारा समूह से जुड़े देश के चर्चित व विवादित पत्रकार उपेन्द्र राय की 26 करोड़ 65 लाख रुपये की संपत्ति को बुधावार को इडी ने जप्त कर लिया। जप्त किए गई संपत्ति में कई बेशकिमती कारें, फ्लैट्स, म्यूचुअल फंड व बैंक डिपोजीट के रकम शामिल है। उपेन्द्र राय को ईडी ने मनी लाउंड्रिंग के मामले में बीते 8 जून को गिरफ्तार कर लिया था तब से वह दिल्ली के तिहाड़ जेल में हैं। इसके पूर्व उन्हें सीबीआई ने 3 मई को तब गिरफ्तार किया था जब उनके पास किसी भी एयरपोर्ट में आने-जाने के पास पाए गए थे जो सुरक्षा के दृष्टिकोण से घातक था। मूल रुप से यूपी के गाजीपुर निवासी उपेन्द्र राय कम ही समय में फर्श से अर्श तक पहुंच करोड़ों रुपये कमाए। कई केन्द्रीय मंत्रियों और राष्ट्रीय स्तर के प्रभावशाली राजनेताओं से नीजी ताल्लुकात रखने वाले उपेन्द्र राय ने सहारा से पूर्व कई न्यूज चैनलों में बतौश्र न्यूज प्रोड्यूशर काम कर चुके हैं।



Post A Comment:
0 comments so far,add yours