ब्यूरो चीफ रंजेश कुमार झा'आलोक'की रिपोर्ट

देश दुनिया की ताजा खबर के लिए जुड़े रहें हमारे
           Crime18News से
लाइक और सबस्क्राइब करना न भूलें
 रिपोर्ट
जिला वैशाली के राघोपुर प्रखंड की रिपोर्ट

राघोपुर प्रखंड में आई बाढ से कई लोग घर से बेघर हो गए हैं वहां की फसल भी नष्ट हो चुकी है मवेशी भूखे मर रहे हैं। राघोपुर प्रखंड के कई पंचायतों में सरकारी नाव की भी कोई सुविधाएं नहीं है नाव की सुविधाओं के लिए ब्यूरो चीफ रंजेश झा आलोक ने अनुमंडल पदाधिकारी संदीप शेखर प्रियदर्शी से जब फोन के माध्यम से बात हुई तो अनुमंडल पदाधिकारी श्री प्रियदर्शी ने ब्यूरो चीफ रंजेश  झा को बताया कि प्रखंड विकास पदाधिकारी राघोपुर को जुरावनपुर करारी जुरावनपुर बरारी वीरपुर राघोपुर पूर्वी राघोपुर पश्चिमी और सभी पंचायतों में अति शीघ्र नाव की सुविधा मुहैया कराने का आदेश  दिया गया है
राघोपुर में आई बाढ़ का निरीक्षण करने केंद्रीय मंत्री  रामविलास पासवान जी एवं बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री श्री सुशील कुमार मोदी हवाई सर्वेक्षण के द्वारा राघोपुर प्रखंड में बाढ़ का निरीक्षण भी किया इसकी सूचना लोजपा जिला महासचिव उदय  सिंह और लोजपा के राघोपुर प्रखंड अध्यक्ष ऋषि कपूर पासवान ने क्राइम18 न्यूज़ के ब्यूरो चीफ रंजेश झा को फोन के माध्यम से दी ।

राघोपुर प्रखंड में आई बाढ़ का खबर को जानने के लिए आप लगातार हमारे क्राइम 18 न्यूज़ से जुड़े रहें
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours