फरसाबहार रिपोर्टर नितीश यादव

जशपुर जिले के फरसाबहार विकास खंड के  शा.उच्च. माद्यमिक. विद्यालय अंकिरा में छ:ग निर्वाचन आयोग के द्वारा आज दिनांक 6/9/18 को मतदाता जागरूकता माह अभियान के तहत संस्था के प्रचार्य श्री. सी.एस. पैंकरा के द्वारा क. ख. ग. घ.डं.श्र तक के माध्यम से संक्षेप में वोट डालने डालवाने,मतदान के सारे प्रकिर्या संक्षित में स्कूली छात्र/छात्रओ व ग्रामीणो को बताया गया /तत्त  पश्चात मतदान ट्रेनिग प्रचार्य किशोर बर्मन सहा. प्रचार्य के द्वारा सारे शिक्षक शिक्षिका व छात्र/छात्राओ को मतदान संबधी दिशा निर्देश बताया गया जिनका श्र सोरत शिक्षक प्रभारी जुगल राम चक्रेश के द्वारा समस्त स्टाप व छात्रा छात्रों  ग्रामोणो को क से क्ष तक संक्षेप में बताया गया। जिनके पशचात N S S के कार्यक्रम अधिकारी श्री विपिन मिश्रा ने बताया गया जिसमें समस्त स्टाप उपस्थित श्री ई.मिंज भारतीय चरण पटेल डोल नारायण नायक, सुरेन्द पैंकरा ,अमित अमित पैंकरा , बिनु डाकुर उपस्थित रहे

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours