जशपुर से नितीश कुमार व्हीव्हीपीएटी एवं ईव्हीएम के प्रशिक्षण से मतदाता उत्साहित
प्रशिक्षण हेतु 35 दल निर्धारित
20 सितंबर तक सतत रूप से चलेगा प्रशिक्षण अभियान।
जशपुर नगर:-व्हीव्हीपीएटी एवं ईव्हीएम का जागरूकता अभियान हेतु निर्वाचन विभाग द्वारा बूथवॉर कैलेंडर बनाया गया है । सभी प्रशिक्षण दल द्वारा निर्धारित मॉक मतदान केंद्र ,दिनांक एवं समय पर उपस्थित होकर मतदाताओं को व्हीव्हीपीएटी एवं ईव्हीएम का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह व्हीव्हीपीएटी एवं ईव्हीएम का जागरूकता कार्यक्रम 27 अगस्त 2018 से प्रारम्भ होकर 25 सितंबर 2018 तक सतत रूप से चलेगा।जिले में सभी मॉक मतदान केंद्र में प्रशिक्षण हेतु 35 दल बनाया गया है।
जिला निर्वाचन विभाग द्वारा विधानसभा क्षेत्र 12,13 एवं 14 के मतदान केंद्रों में मतदाताओं के प्रशिक्षण की तैयारी की है। इसके लिए केंद्रवारवार प्रशिक्षक एवं सहायक प्रशिक्षक नियुक्त कर आवश्यक निर्देश दिए गये हैं। सभी प्रशिक्षक एवं सहायक प्रशिक्षक को विशेष रूप से निर्देशित किया गया है कि उपस्थित सभी जागरूक मतदाताओं के समक्ष व्हीव्हीपीएटी एवं ईव्हीएम का प्रशिक्षण दिया जाय । साथ ही उपस्थित सभी नए एवं पुराने मतदाताओं से भी व्हीव्हीपीएटी एवं ईव्हीएम में मॉक मतदान कराकर उसके संचालन की विधि से अवगत कराया जाय।
जिले के सभी मतदान केंद्र पर मतदाताओं को व्हीव्हीपीएटी एवं ईव्हीएम का प्रशिक्षण दिया जा रहा है । जिसका उद्देश्य व्हीव्हीपीएटी एवं ईव्हीएम के सम्बंध में सभी मतदाता जागरुक करना है । प्रशिक्षण दल द्वारा मतदाताओं के सभी शंका का स्थल पर ही समाधान कर संतुष्ट कर रहे हैं । मतदाताओं की हर जिज्ञासा को समझते हुए उनके हर प्रश्न का संतुष्टि जनक उत्तर दिया जा रहा है। चूँकि इस विधानसभा चुनाव में पहली बार ईव्हीएम के साथ व्हीव्हीपीएटी का उपयोग किया जा रहा है इसलिये इसकी पूरी जानकारी सभी मतदाताओं तक पहुंचाने की तैयारी की गई है इसलिये व्हीव्हीपीएटी एवं ईव्हीएम का जागरूकता प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
प्रशिक्षण हेतु 35 दल निर्धारित
20 सितंबर तक सतत रूप से चलेगा प्रशिक्षण अभियान।
जशपुर नगर:-व्हीव्हीपीएटी एवं ईव्हीएम का जागरूकता अभियान हेतु निर्वाचन विभाग द्वारा बूथवॉर कैलेंडर बनाया गया है । सभी प्रशिक्षण दल द्वारा निर्धारित मॉक मतदान केंद्र ,दिनांक एवं समय पर उपस्थित होकर मतदाताओं को व्हीव्हीपीएटी एवं ईव्हीएम का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह व्हीव्हीपीएटी एवं ईव्हीएम का जागरूकता कार्यक्रम 27 अगस्त 2018 से प्रारम्भ होकर 25 सितंबर 2018 तक सतत रूप से चलेगा।जिले में सभी मॉक मतदान केंद्र में प्रशिक्षण हेतु 35 दल बनाया गया है।
जिला निर्वाचन विभाग द्वारा विधानसभा क्षेत्र 12,13 एवं 14 के मतदान केंद्रों में मतदाताओं के प्रशिक्षण की तैयारी की है। इसके लिए केंद्रवारवार प्रशिक्षक एवं सहायक प्रशिक्षक नियुक्त कर आवश्यक निर्देश दिए गये हैं। सभी प्रशिक्षक एवं सहायक प्रशिक्षक को विशेष रूप से निर्देशित किया गया है कि उपस्थित सभी जागरूक मतदाताओं के समक्ष व्हीव्हीपीएटी एवं ईव्हीएम का प्रशिक्षण दिया जाय । साथ ही उपस्थित सभी नए एवं पुराने मतदाताओं से भी व्हीव्हीपीएटी एवं ईव्हीएम में मॉक मतदान कराकर उसके संचालन की विधि से अवगत कराया जाय।
जिले के सभी मतदान केंद्र पर मतदाताओं को व्हीव्हीपीएटी एवं ईव्हीएम का प्रशिक्षण दिया जा रहा है । जिसका उद्देश्य व्हीव्हीपीएटी एवं ईव्हीएम के सम्बंध में सभी मतदाता जागरुक करना है । प्रशिक्षण दल द्वारा मतदाताओं के सभी शंका का स्थल पर ही समाधान कर संतुष्ट कर रहे हैं । मतदाताओं की हर जिज्ञासा को समझते हुए उनके हर प्रश्न का संतुष्टि जनक उत्तर दिया जा रहा है। चूँकि इस विधानसभा चुनाव में पहली बार ईव्हीएम के साथ व्हीव्हीपीएटी का उपयोग किया जा रहा है इसलिये इसकी पूरी जानकारी सभी मतदाताओं तक पहुंचाने की तैयारी की गई है इसलिये व्हीव्हीपीएटी एवं ईव्हीएम का जागरूकता प्रशिक्षण दिया जा रहा है।



Post A Comment:
0 comments so far,add yours