जशपुर जिला एवं सत्र न्यायालय मे दो महिला आरोपियों को दस दस साल की सजा एवं पच्चीस हजार का अर्थदण्ड की सजा सुनाई
*नाबालिग को दिल्ली में ले जाकर बेचने मानव तस्करी का मामला*
जशपुर -- जिला एवं सत्र के विद्वान न्यायधीश रजनीश श्रीवास्तव की अदालत ने एक नाबालिक को बिना उसके माता-पिता के सहमति के बहला फुसला कर ले जाने के आरोप में दो महिला आरोपियो को दस-दस साल की सजा व पच्चीस हजार रूपए की अर्थदंड की सजा सुनाई है।
इस संबंध में शासकीय अधिवक्ता श्याम सहाय ने बताया कि 03 अक्टूबर 2015 की है। ग्राम डीपाटोली जशुपर थाना में एक नाबालिक लड़की को आरोपी जमयंती देवी पति रमेश लोहरा उम्र 40 वर्ष निवासी डूमरी जिला गुमला एवं भागलपुर की आरोपी प्रेमा देवी पति गणेश राम उम्र 48 वर्ष ने एक राय होकर छठवी कक्षा की लड़की को बहला फुसलाकर ले गई थी। श्री सहाय ने बताया कि सहेली के साथ पीड़िता की मां उसे अक्सर डांटते रहने के कारण घर से भाग जाती थी। एक दिन वह अपने सहेली के घर घूमने आई थी तो वहां पर बातचीत करते समय बताया कि वह घर से बाहर काम करने जाना चाहती है। बात को उसकी सहेली की मां अभियुक्ता प्रेमा बाई ने सुनी और बोली की तुम मेरे पास आ जाना मैं डुमरी पहुंचा दूंगी और वहां से तुमको दिल्ली काम करने पहुंचा देगे। पीड़िता उसी दिन अपने घर लौटी और भागलपुर आ गई। जहां वह तीन चार दिन रूकी वहां से आरोपी प्रेमा बाई उसे डुमरी पहुंचा दी। डुमरी से आरोपी जमयंती के यहां दो माह रही और नवंबर से वहां फरार अभियुक्त रमेश लोहरा ग्राम डुमरी से दिल्ली ले जाकर गायत्री प्लेसमेंट एजेंसी के आंफिस ले गया वहां एक दिन रूकने के बाद अभियुक्त ऋतु भंजन के साथ मिलकर उस नाबालिक को घर में काम करने के लिए अशोक विहार के एक घर में बेच दिया जहां वह एक दिन काम की और आंफिस आकर 9 दिन रही। जहां से उसे पुन: फरार ऋतु भंजन के द्वारा एक माह काम करने के लिए बेच दिया गया। इसके बाद साउथ विहार में नीरू नामक व्यक्ति के घर में काम करने के लिए बेच दिया जहां वह छ: माह काम की। काम के बदले में नाबालिक को एक पैसा भी नही दिया गया। घटना की सूचना पर जशपुर पुलिस ने धारा 363, 370 (4)/ 34, 374/34 का मामला दर्ज कर सहायक उपनिरीक्षक बैजंती किंडो ने जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। न्यायालय ने उभय पक्षो को सुनते हुए मामला को गंभीर माना और पर्याप्त साक्ष्य होने पर दोनो आरोपी जैमयंती देवी व प्रेमा देवी को दोषी पाया ।
दंड के प्रश्न पर सुनते हुए न्यायालय ने कहा माता-पिता ने नाबालिक ने कितनी यातना झेला होगा सजा माफी के लायक नही
विद्वान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रजनीश श्रीवास्तव ने दोनो पक्षो को सुनते हुए निर्णय देते हुए कहा कि अपराध की प्रकृत्ति को ध्यान में रखकर तथा इस तथ्य को ध्यान में रखकर कि नाबालिक और उसके माता-पिता ने अभियुक्तगण के कृत्य से कितनी यातनाओं को झेला होगा। इसलिए आरोपी जमयंती और प्रेमा बाई को धारा 363, 370 (4)/ 34, 374/34 के आरोप में दंडित किया जाता है। 363 में पांच साल, 370 (4)/ 34 में 10 साल का कठोर कारावास, 374/34 में 1 वर्ष का कठोर कारावास व पच्चीस हजार की जुर्माना से दंडित किया। जुर्माना नही पटाने पर छ: माह का अतिरिक्त सश्रम कारावास भोगना होगा। पटाई गई जुर्माने में से 20 हजार रूपए पीड़िता के माता- पिता को देने के निर्देश दिए है।
मानव तस्करी की घटना होगी कम
शासन की ओर से पैरवी कर रहे लोक अभियोजक श्याम सहाय ने कहा कि इस फैसले से मानव तस्करी को अंजाम देने वाले लोगों के लिए एक सबक होगा। कोई भी इस फैसले के बाद ऐसा कृत्य करने से हिचकिचाएगा ।
जशपुर से दीपक वर्मा की रिपोर्ट
*नाबालिग को दिल्ली में ले जाकर बेचने मानव तस्करी का मामला*
जशपुर -- जिला एवं सत्र के विद्वान न्यायधीश रजनीश श्रीवास्तव की अदालत ने एक नाबालिक को बिना उसके माता-पिता के सहमति के बहला फुसला कर ले जाने के आरोप में दो महिला आरोपियो को दस-दस साल की सजा व पच्चीस हजार रूपए की अर्थदंड की सजा सुनाई है।
इस संबंध में शासकीय अधिवक्ता श्याम सहाय ने बताया कि 03 अक्टूबर 2015 की है। ग्राम डीपाटोली जशुपर थाना में एक नाबालिक लड़की को आरोपी जमयंती देवी पति रमेश लोहरा उम्र 40 वर्ष निवासी डूमरी जिला गुमला एवं भागलपुर की आरोपी प्रेमा देवी पति गणेश राम उम्र 48 वर्ष ने एक राय होकर छठवी कक्षा की लड़की को बहला फुसलाकर ले गई थी। श्री सहाय ने बताया कि सहेली के साथ पीड़िता की मां उसे अक्सर डांटते रहने के कारण घर से भाग जाती थी। एक दिन वह अपने सहेली के घर घूमने आई थी तो वहां पर बातचीत करते समय बताया कि वह घर से बाहर काम करने जाना चाहती है। बात को उसकी सहेली की मां अभियुक्ता प्रेमा बाई ने सुनी और बोली की तुम मेरे पास आ जाना मैं डुमरी पहुंचा दूंगी और वहां से तुमको दिल्ली काम करने पहुंचा देगे। पीड़िता उसी दिन अपने घर लौटी और भागलपुर आ गई। जहां वह तीन चार दिन रूकी वहां से आरोपी प्रेमा बाई उसे डुमरी पहुंचा दी। डुमरी से आरोपी जमयंती के यहां दो माह रही और नवंबर से वहां फरार अभियुक्त रमेश लोहरा ग्राम डुमरी से दिल्ली ले जाकर गायत्री प्लेसमेंट एजेंसी के आंफिस ले गया वहां एक दिन रूकने के बाद अभियुक्त ऋतु भंजन के साथ मिलकर उस नाबालिक को घर में काम करने के लिए अशोक विहार के एक घर में बेच दिया जहां वह एक दिन काम की और आंफिस आकर 9 दिन रही। जहां से उसे पुन: फरार ऋतु भंजन के द्वारा एक माह काम करने के लिए बेच दिया गया। इसके बाद साउथ विहार में नीरू नामक व्यक्ति के घर में काम करने के लिए बेच दिया जहां वह छ: माह काम की। काम के बदले में नाबालिक को एक पैसा भी नही दिया गया। घटना की सूचना पर जशपुर पुलिस ने धारा 363, 370 (4)/ 34, 374/34 का मामला दर्ज कर सहायक उपनिरीक्षक बैजंती किंडो ने जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। न्यायालय ने उभय पक्षो को सुनते हुए मामला को गंभीर माना और पर्याप्त साक्ष्य होने पर दोनो आरोपी जैमयंती देवी व प्रेमा देवी को दोषी पाया ।
दंड के प्रश्न पर सुनते हुए न्यायालय ने कहा माता-पिता ने नाबालिक ने कितनी यातना झेला होगा सजा माफी के लायक नही
विद्वान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रजनीश श्रीवास्तव ने दोनो पक्षो को सुनते हुए निर्णय देते हुए कहा कि अपराध की प्रकृत्ति को ध्यान में रखकर तथा इस तथ्य को ध्यान में रखकर कि नाबालिक और उसके माता-पिता ने अभियुक्तगण के कृत्य से कितनी यातनाओं को झेला होगा। इसलिए आरोपी जमयंती और प्रेमा बाई को धारा 363, 370 (4)/ 34, 374/34 के आरोप में दंडित किया जाता है। 363 में पांच साल, 370 (4)/ 34 में 10 साल का कठोर कारावास, 374/34 में 1 वर्ष का कठोर कारावास व पच्चीस हजार की जुर्माना से दंडित किया। जुर्माना नही पटाने पर छ: माह का अतिरिक्त सश्रम कारावास भोगना होगा। पटाई गई जुर्माने में से 20 हजार रूपए पीड़िता के माता- पिता को देने के निर्देश दिए है।
मानव तस्करी की घटना होगी कम
शासन की ओर से पैरवी कर रहे लोक अभियोजक श्याम सहाय ने कहा कि इस फैसले से मानव तस्करी को अंजाम देने वाले लोगों के लिए एक सबक होगा। कोई भी इस फैसले के बाद ऐसा कृत्य करने से हिचकिचाएगा ।
जशपुर से दीपक वर्मा की रिपोर्ट



Post A Comment:
0 comments so far,add yours