ब्यूरो चीफ रंजेश झा की रिपोर्ट


बिहार पटना:-आज 6/9 /2018 को जातिगत आरक्षण और SC ST काले कानून के विरोध में स्वर्णों के द्वारा पूरा भारत बंद किया गया जिसका असर बिहार के कई जिलों में भी देखा गया
पटना  के दानापुर रेलवे स्टेशन एवं राजेंद्र नगर रेलवे स्टेशन  के रेल लाइन को सवर्णों के द्वारा जाम कर प्रदर्शन किया गया
जिला वैशाली के हाजीपुर शहर एनएच 77 दिग्घी में आरक्षण विरोधी स्वर्ण संगठन धार्मिक संगठन राष्ट्रवादी संगठन सामाजिक संगठन के अलावे कुछ राजनीतिक दल के स्वर्ण नौजवानों ने भी एक साथ सड़कों पर उतर पड़े और गरीबी के आधार पर आरक्षण की मांग करने लगे स्वर्ण प्रदर्शनकारियों ने भारत सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की और SC ST कानून के विरोध में नारे लगाते हुए जगह जगह पर NH सड़क बाजार देहाती चौक-चौराहे को जाम कर दिया गया
SC ST कानून के विरोध में बिहार राज्य के कई जिलों में जाम का असर दिखा जैसे कि पटना वैशाली मुजफ्फरपुर समस्तीपुर दरभंगा मधुबनी भागलपुर बांका बेगूसराय मधेपुरा सहरसा इन सभी जिलों में बंद का व्यापक असर दिखाई दिया गया मुख्य रूप से आपको बताते चलें कि बंद का असर इन सभी जिलों में दिखने का मुख्य कारण हाजीपुर एनएच 77 और NH 19को जाम कर दिया गया क्योंकि एनएच 77 और NH 19बिहार की राजधानी पटना को जोड़ने वाली एक मात्र सड़क है
जातिगत आरक्षण और SC ST काले कानून के विरोध में हाजीपुर के सवर्णों ने यह भी चेतावनी दी कि अगर अगर गरीब सवर्णों को आरक्षण नहीं मिली तो इससे भी व्यापक सड़क जाम किया जाएगा
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours