*
*

जैतपुर महोबा। श्रीनगर नौगांव मार्ग पर सालों से दौड़ रहे ओवरलोड बालू से भरे ट्रकों के कारण सड़क पूरी तरह ध्वस्त हो गई हैं जगह-जगह बड़े और गहरे गड्ढे हो गए हैं, नल पाइप लाइनें पूरी तरह टूट चुकीं हैं।
बता दें कि बेलाताल बस स्टैंड पर बालू से भरे भारी मात्रा में ओवरलोड ट्रकों के आवागमन से पूरी सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई है, जिससे लोगों की नल पाइप लाइने ध्वस्त हो गई है और पानी के लिए लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पाइपलाइन कनेक्शनधारी उपभोक्ता पानी की तलाश में दूर-दूर तक भटक रहे हैं।
*माननीय मुख्यमंत्री जी की गड्ढा मुक्त सड़कों को जिम्मेदार अच्छी तरह से लगा रहे पलीता*
श्रीनगर नौगांव मार्ग पर दिन और रात ओवरलोड ट्रकों की भरमार से सड़क पर एक से 2 फुट गहरे गड्ढे हो गए हैं जिनमें से होकर ना तो अन्य वाहन निकल पा रहे हैं और ना ही राहगीरों को निकलने में सुगमता हो रही है, आवागमन में लोगों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है लोग फिसल रहे हैं गाड़ियां फिसल रही हैं, हर दिन एक्सीडेंटों की वारदातें सामने आ रही हैं ओवरलोड ट्रक तो लगातार निकल ही रहे हैं ध्वस्त सड़क पर मरम्मत कार्य के लिए भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है, ऐसी स्थिति में लोगों की परेशानी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं।आखिर कब तक यह सिलसिला चलता रहेगा सड़कें ध्वस्त होती रहेंगी, नल पाइप लाइन टूटती रहेंगी।
*बेलाताल के रास्ते हर रोज निकलते हैं नेताओं के बड़े-बड़े काफिले* क्या इनको नहीं दिखाई देते हैं सड़क के गड्ढे मुख्य सड़क की दुर्दशा देखकर नहीं आ रहा है किसी को तरस सड़क से होकर जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी भी गुजरते हैं फिर भी फर्राटा भर रहे हैं ओवरलोड ट्रक आखिर कब लगेगा ओवरलोड ट्रकों पर अंकुश। संबंधित अधिकारी नहीं ले रहे हैं किसी भी प्रकार का एक्शन आखिर निष्पक्ष अधिकारियों को किसका है भय या फिर गुलाबी नोटों की चमक के आगे सभी है नतमस्तक, महोबा जिले की सड़कें भी मांग रही हैं इंसाफ। बेलाताल नगर एवं क्षेत्र के आशेन्द्र दीक्षित, संदीप महाराज, देवेंद्र यादव, जीतेंद्र द्विवेदी, छोटू मिश्रा, राज किशोर द्विवेदी, अर्जुन रैकवार, लक्ष्मी सेन, मानसिंह, थानसिंह भैया, आदि सैकड़ों लोगों में गड्ढा युक्त सड़कों से हो रही असुविधा को लेकर खासा आक्रोश पनप रहा है।

*क्राइम18न्यूज़ संवाददाता
कुलदीप मिश्रा महोबा*
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours