आज दिनांक 04.09.18 को  कन्नौज पुलिस की सर्विलांस टीम द्वारा अंतर्राज्जीय अवैध असलहा तस्कर गैंग के 07 सदस्यों को थाना क्षेत्र कोतवाली सदर अंतर्गत साहसिक पुलिस मुठभेड़ में कंट्री मेड 5 पिस्टल ,मैगज़ीन, कारतूसो एवं चोरी की 03 मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया गया।
*बरामदगी*
*1.* अवैध कंट्री मेड 05 पिस्टल
*2.* सफेद अपाचे मोटर साइकिल (UP 79 E 3002)
*3.* स्प्लेंडर मोटर साइकिल (UP 71 3005}
*4.* सफेद अपाचे मोटर साइकिल बिना नम्बर प्लेट
*5.* 05 मैगज़ीन
*5.* 09 जिंदा व 02 खोखा कारतूस ।
*गिरफ्तार अभियुक्त*
*1.* पंकज उर्फ योगेश पोरवाल पुत्र वीरेंद्र निवासी गली गोदाम थाना भरथना जनपद इटावा
*2.* ज्ञान सिंह यादव पुत्र यदुवीर सिंह निवासी पटना थाना ऐरवा कटरा जनपद औरैया
*3.* प्रदीप कुमार गुप्ता पुत्र राधा मोहन निवासी गली गोदाम थाना भरथना जनपद इटावा
*4.* मोनू उर्फ गौरव गुप्ता पुत्र प्रदीप गुप्ता निवासी गली गोदाम थाना भरथना जनपद इटावा
*5.* सुरजीत बोरिया उर्फ लकी पुत्र श्यामबाबू निवासी तिलकसरन थाना तालग्राम जनपद कन्नौज
*6.* गोलू बाल्मीकि पुत्र नरेश निवासी सलेमपुर थाना तालग्राम जनपद कन्नौज
*7.* वीर प्रकाश यादव पुत्र लाल सिंह निवासी भौशाई थाना भरथना जनपद इटावा
*पंजीकृत अभियोग-*
*1.* मु0अ0स0 653/18 धारा 307/411/420/467/468/471 Ipc
*2.* मु0अ0स0 654 से 660/18 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम सभी अभि0
*आपराधिक इतिहास:*
मु0अ0स0 113/07 धारा 5/25 आर्म्स एक्ट थाना भरथना , इटवा  बनाम प्रदीप गुप्ता
*2.* मु0अ0स0 308/17 धारा 364/307/504/406/304 ipc थाना बकेवर इटावा बनाम पंकज उर्फ योगेश
*3.* मु0अ0स0 504/17 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट बनाम पंकज थाना बकेवर इटावा
*4.* मु0अ0स0 489/17 धारा 101 गुण्डा एक्ट बनाम पंकज उर्फ योगेश थाना बकेवर, इटावा
*गिरफ्तार करने वाली टीम को उत्साहवर्धन हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा ₹15000 के पुरस्कार की घोषणा की गई है।*
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours