ब्यूरो चीफमोहित मिश्रा

गणेश उत्सव व मोहर्रम को लेकर आयोजित बैठक में उपजिलाधिकारी कृपाशंकर यादव ने लोगो से समस्याएं जानी वही उम्मीद जताई के कार्यक्रम शांतिव्यवस्था के साथ संपन्न होने के लिए आरजकतत्वो तत्वो पर नज़र रक्खे।
     कोतवाली परिसर में आयोजित बैठक में नगर व क्षेत्र से आए लोगो से संबंधित पर्व की जानकारी ली गई गणेश उत्सव से लेकर विसर्जन तक मे होने वाली समस्याएं पूछी गई वही मोहर्रम के सम्बंध में होने वाले जुलूस के मार्गो के बारे जानककरी कर विद्धुत तारो को कसवाने के निर्देश दिए गए 10 मोहर्रम को उठाए जाने वाले ताजियों के मार्ग में आम के बाग़ से निकली डंगालो ने मार्ग अवरुद्ध कर दिया जिस पर एस डी एम द्वारा कोतवाली प्राभारी को दिए निर्देश में कहा की बागान मालिको को नोटिस दे कि वोह समय रहते स्वयं डंगाले कटवाकर मार्ग साफ करा दे इस मौके पर क्षेत्राधिकारी गौरव के मुताबिक शांति में भंग करने वाले आराजकतत्वो कि सूचना तुरन्त दे ऐसे लोगो के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी वही लोगो से मेल जोल भाईचारे के साथ कार्यक्रम सम्पन्न कराने का सहयोग मांगा गया इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक राघवन कुमार सिंह,चेयरमैन नसीम अहमद  उरेश सिंह ,अनिल यादव,लक्ष्मीकांत दीक्षित,लोकनाथ आदि लोग मौजूद थे
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours