कन्नौज/ गुरसहायगंज

कन्नौज । कोतवाली गुरसहायगंज के प्रांगण में शासन के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक में मोहर्रम व गणेश विसर्जन यात्रा के दोनों पर्व हिंदू मुस्लिम समुदाय के लोग शान्ति के साथ सदभाव पूर्ण माहौल में मनाये जाने का निर्णय लिया गया वहीं मूर्ति विसर्जन का कार्य सभी लोग मडियन देवी के प्रांगण में किया जायेगा तथा नगर गुरसहायगंज के सभी ताजिये शास्त्री नगर, जी टी रोड़ पर स्थित इमाम चौक पर रखे जाएंगे दोनों पर्वो पर नगर में सफाई व्यवस्था पेयजल सुविधा तथा फागिंग आदि का कार्य विशेष रूप से कराया जायेगा लटके हुए व जर्जर विधुत तारो को ठीक कराने तथा आवारा जानवरों के घूमने पर अंकुश लगाने की मांग सदस्यों द्वारा की गई है सदस्यों ने पुलिस सक्रियता की तारीफ कर मौजूद अधिकारियों को बधाई दी गई कानपुर नगर पूर्वी पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र दास के दिवंगत होने के समाचार पर बैठक में दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई प्रतिभाग करने वालों में पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर श्रीकांत प्रजापति, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राज बहादुर सिंह, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष तारिक़ बशीर, जिलाकांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता शमशाद खां, प्रधान प्रतिनिधि मझपूर्वा वकील अहमद,जकील अहमद, नगर पालिका चैयरमैन धीरेंद्र आर्य, समधन चैयरमैन प्रतिनिधि मुश्ताक उर्फ भुट्टो, महताब आलम , राम कुमार पाठक, वृजेश कौशल, राजेश गुप्ता, आदि बड़ी संख्या में शान्ति समिति सदस्यों ने भाग लेकर बैठक को सफल बनाने का कार्य किया है
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours