ब्यूरो चीफ रंजेश कुमार झा आलोक
वैशाली के देसरी प्रखंड की रिपोर्ट


उत्तर बिहार
घटना जिला वैशाली के देसरी प्रखंड से चांदपुरा गांव में2009 में सरस्वती स्वयं सहायता समूह को उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक चांदपुरा शाखा ने ढाई लाख रूपय का ऋण मुहैया करवाया था जिसमें भारत सरकार की ओर से ₹100000 सब्सिडी का प्रावधान था जो बैंक को वापस हो चुकी है
लोन की राशि मात्र ₹150000 हजार सरस्वती स्वयं सहायता समूह को चुकानी जी  उसके बावजूद बैंक को स्वयं सहायता समूह 155000 हजार दे चुकी है
लोन वापसी करने के बाद बैंक बार-बार सरस्वती स्वयं सहायता समूह को नोटिस भेजती  है और पुलिस भेजती है जिससे कि स्वयं सहायता समूह के सदस्य को चांदपुरा ओपी जेल भेजने की धमकी देते हैं
 जिससे घबराई स्वयं सहायता समूह के अध्यक्ष किसमतीया देवी और सचिव ब्रहमदेव महतो कोषाध्यक्ष पनिया देवी और समुह के सभी  महिलाऐ  आत्महत्या करने की बात कही
जबकि स्वयं सहायता समूह के सचिव ब्रह्मदेव महतो ने बताया कि जब मैं ढाई लाख रूपय उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक से सन 2009 में लोन लिया था उस समय Uttar Bihar Gramin Bank Chandpura Sarthak branch manager PK अरुण ब्रांच मैनेजर थे जिन्होंने मुझसे 20:00 पर्सेंट कमीशन भी लिया था
सचिव ब्रह्मदेव महतो ने यह भी बताया कि अगर बैंक 20:00 पर्सेंट कमीशन लेकर स्वयं सहायता समूह को लोन मुहैया करवाती है और चीनी के द्वारा पैसा वापसी के बावजूद भी नोटिस और पुलिस को घर पर भेजती है तो अश्विनी क्या करेंगे सचिव ब्रह्मदेव महतो ने मीडिया के सामने यह भी कहा कि अगर बैंक पैसा का हिसाब किताब सही नहीं रख पाती है तो उन्हें बैंक में नौकरी करने का कोई अधिकार नहीं है सचिव श्री महतो ने सीधा सीधा और साफ शब्दों में सरकार पर भी इसका निशाना साधते हुए कहा कि हम गरीबों से बैंक और पुलिस ऐसी व्यवहार करती है तो गरीबों को ऋण ही मुहैया क्यों करवाती है स्वयं सहायता समूह के महिलाओं ने साफ-साफ कहा कि अगर मेरे घर पर पुलिस प्रशासन आना बंद नहीं करेगी तो हम लोग जिला मुख्यालय में जाकर अपना आत्मदाह कर लेंगे ताकि कोई भी गरीब द्वारा बैंक से ऋण न ले
सरस्वती स्वयं सहायता समूह के अध्यक्ष सचिव कोषाध्यक्ष और सभी सदस्यों ने संघ गुप्त रूप से वैशाली के नव राष्ट्र निर्माण के अध्यक्ष श्री अशोक झा को भी इसकी जानकारी दी जब इसकी सूचना व्युरो चीफ रंजेश झा को लगी तो ब्यूरो चीफ रंजेश कुमार झा नव राष्ट्र निर्माण संस्थान के अध्यक्ष श्री अशोक झा से दुरसंचार के माध्यम से सम्पर्क किया तो श्री अशोक झा ने बताया कि गरिबों के साथ बैंक अत्याचार कर रही है गरिबों को न्याय मिलना चाहिए ।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours