पीलीभीत।


अखिल भारतीय चित्रांश महासभा की महिला अध्यक्ष कंचन सक्सेना के निवास बाल विकास सदन पर बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्युत विभाग के रिटायर्ड अवर अभियन्ता राम औतार सक्सेना द्रारा की गई। बैठक का संचालन जिला महामंत्री सौरभ सक्सेना द्रारा किया गया। बैठक को सबोधित करते हुए अध्यक्ष रामजीनाथ सक्सेना ने बताया कि महासभा का शपथ ग्रहण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम 08-सितम्बर को शाम 5-00 बजे से प्रारम्भ होंगे। जिसमें मुख्य अतिथि बरेली शहर विधायक डा0 अरूण सक्सेना एवं विषिश्ट अतिथि पूर्व विधायक गोपाल कृष्ण सक्सेना, जिला परिशद अध्यक्ष संजीव सक्सेना (आंवला-बरेली) एवं संस्थापक विनोवा सेवा आश्रम रमेश भैय्या होंगे। जिसमें बच्चों के कार्यक्रमों के साथ महिला कार्यकारिणी जिला कार्यकारिणी एवं युवा जिला कार्यकारिणी को शपथ दिलाई जायेगी। जिसमें जिले के समस्त चित्रांश बन्धु सादर आमंत्रित हैं।

अध्यक्ष रामजीनाथ सक्सेना ने बडी संख्या में उनको परिवार सहित पहुंचने की अपील की गई। साथ ही अध्यक्ष रामजीनाथ सक्सेना ने बताया कि कार्यक्रम का समापन रात्रि भोज से किया जायेगा। सभा में महिला शाखा की कार्यकारिणी एवं युवा जिला शाखा की कार्यकारिणी सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी मौजूद रहे तथा अपने अपने विचार रखे। बैठक में डाॅ0 रेनू सक्सेना, किरन सक्सेना, अंजलि कंचन, अनीता कंचन, अंशु, नीनू सक्सेना, रंजना श्रीवास्तव, वर्षा सक्सेना, सुनयना सक्सेना, डा0 एन0एम0 सक्सेना, डाॅ0 अमित कुमार, विपिन कुमार सक्सेना, विक्रम सेन, साकेत सक्सेना, तुषार सक्सेना, पवन विकास सक्सेना, आनन्द सहाय एड0, प्रियांषु सक्सेना, प्रसून सक्सेना, राहुल सक्सेना, प्रतीक सक्सेना, मोहित सक्सेना, शिवि सक्सेना, बृज मोहन सक्सेना उर्फ बबलू आदि बड़ी संख्या में मौजूद रहे। अन्त में रामजीनाथ सक्सेना ने सभी का आभार व्यक्त करते हुये बड़ी संख्या में कार्यक्रम में पीलीभीत के समस्त चित्रांश परिवारों से भाग लेने की अपील की है।
उज़्मा पीलीभीत
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours