इन्दरगढ़ दर्शन राजपूत की रिपोर्ट
इन्दरगढ़ के गांव अन्नतपुर मे जन्मे ऱिटायर्ड आयकर विभाग के अधिकारी कैलाश चन्द्र व मौजूदा समय मे चल रहे कमिशनर आफ मुम्वई मे सुभाष चन्द्र ने सभी भाइयो ने मिलकर आज अपने स्वर्गीय माता पिता की पुन्य स्म्रति दिवस पर कन्नौज से आए विधायक पुष्पराजने शिविर का फीता काटकर सुभारम्भ कर क्षेत्र के लोगो के लिए निशुल्क चिकित्सा के तहत हसेरन व्लाख मे तैनात डाक्टर जयचन्द्र की अगुआई मे इन्दरगढ़ मढ़पुरा की सभी टीमो ने मिलकर लगभग दौ सैकड़ा लोगो को व्लड चेक वी पी वजन कर कई लोगो की स्लाइड वनाकर उन्हेउचित दवाई दी गई इसके वाद कैलाश चन्द्र व रमेश चन्द्र द्वारा कई स्कूलो के दर्जनो वच्चो को कापी पेन वितरित किये और नरसरी के पौधे भी लोगो मे वितरित किए
इन्दरगढ़ के गांव अन्नतपुर मे जन्मे ऱिटायर्ड आयकर विभाग के अधिकारी कैलाश चन्द्र व मौजूदा समय मे चल रहे कमिशनर आफ मुम्वई मे सुभाष चन्द्र ने सभी भाइयो ने मिलकर आज अपने स्वर्गीय माता पिता की पुन्य स्म्रति दिवस पर कन्नौज से आए विधायक पुष्पराजने शिविर का फीता काटकर सुभारम्भ कर क्षेत्र के लोगो के लिए निशुल्क चिकित्सा के तहत हसेरन व्लाख मे तैनात डाक्टर जयचन्द्र की अगुआई मे इन्दरगढ़ मढ़पुरा की सभी टीमो ने मिलकर लगभग दौ सैकड़ा लोगो को व्लड चेक वी पी वजन कर कई लोगो की स्लाइड वनाकर उन्हेउचित दवाई दी गई इसके वाद कैलाश चन्द्र व रमेश चन्द्र द्वारा कई स्कूलो के दर्जनो वच्चो को कापी पेन वितरित किये और नरसरी के पौधे भी लोगो मे वितरित किए



Post A Comment:
0 comments so far,add yours