जशपुर से नितीश यादव की रिपोर्टर

जशपुर:-जिला ग्रन्थालय जशपुर में आज शिक्षा विभाग के स्थानन्तरित जिला शिक्षा अधिकारी एन कुजूर को भाव भीनी विदाई दी गई तथा नए जिला शिक्षा अधिकारी बी आर धुर्व का स्वागत कार्यालय के कर्मचारियों द्वारा किया गया । ज्ञात हो कि एन कुजूर स्थान्तरण के पश्चात लोक शिक्षण संस्थान रायपुर में उपसंचालक बनाए गए है।

पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी एन कुजूर ने आज विदाई समारोह में कहा कि आज सबसे पहले सबसे विश्वनीय ऑफिस के चतुर्थ कर्मचारी शिवनाथ राम और ड्राइवर निर्मल भगत को याद करके उद्बोधन शुरू करूँगा। ऑफिस में सभी कर्मचारियों ने अच्छा काम किया आपके सहयोग ने मुझे काम करने की ऊर्जा दी है इसलिये आपको भुल नहीँ सकता हूँ। इसी कारण मैं अच्छे मुकाम में जशपुर का नाम ले जाने में आप सभी का सहयोग रहा। इस अवसर पर उन्होंने दिवंगत टी आर भगत को भी याद किया। श्री एन कुजूर ने कहा कि हमेशा लोगो के उम्मीद पर खरा उतरिये लोगों का काम सुविधाजनक रूप से सभी लोगो शिक्षकों एवं कर्मचारियों के लिए कार्य करिए । मेरा गृह जिला है और मैंने जिले के लिए बेहतर कार्य करने की कोशिश की है । आखिर में उन्होंने सभी का धन्यवाद किया। इस अवसर पर बीईओ डी के यादव ,संजीव शर्मा , जोगेंद यादव रवि भगत लालमन राम, आर बी चौहान समेत सभी कर्मचरी उपस्थित थे।
स्वागत एवं विदाई के इस समारोह में संकल्प शिक्षण संस्थान के प्राचार्य विनोद गुप्ता ने कहा कि कुजूर साहब के कार्यकाल में जिला शिक्षा के सर्वोच्च ऊंचाई को छुआ है कुजूर सर के साथ काम करके मुझे गर्व महसूस हुआ है इनका एकेडमिक पकड़ बहुत अच्छा हैये एक बहुत अच्छे व्यक्ति है । निर्णय क्षमता के धनी निडर व्यक्ति में से हैं जिनके इन्हीं गुणों के कारण बेहतर मार्गदर्शन मिला और जिले ने सर्वोत्तम लक्ष्य को प्राप्त किया है इनका कार्यकाल शिक्षा के क्षेत्र में ऐतेहासिक रहा है और प्रदेश में अव्वल रहा। इनके कार्यकाल में सभी काम त्वरित गति से हुए।

नव पदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी बी आर धुर्व ने अपने संबोधन में कहा कि आपके सहयोग से ही हमे कार्य करना है। कुजूर साहब जिस कार्य को छोड़ के रायपुर जा रहे है उस कार्य को मुझे आपके सहयोग से आगे बढ़ाना है उनका मार्गदर्शन समय समय पर प्राप्त करते रहेंगे ।शैक्षणिक क्षेत्र में हम नई उपलब्धियों को निष्ठा मेहनत और लगन से करते हुए प्राप्त करना है। एक मुखिया के रूप में कुजूर साहब के कर्म भूमि को उज्ज्वल बनाना है।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours