लिकेश खुँटे रिपोर्टर जांजगीर-चांपा* 29 अक्टूबर


 एसपी नीतू कमल के निर्देश पर क्राइम ब्रांच प्रभारी मुकेश पाण्डेय ने अपनी टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर चौकी पंतोरा के ग्राम देवरी निवासी प्रकाश मरावी को चोरी का 11 बंडल एलुमिनियम तार के साथ धरदबोचा। वह तार को बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहा था।

एएसपी पंकज चंद्रा व एसडीओ केपीएस पैकरा के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच की टीम ने पंतोरा पुलिस के साथ देवरी गांव में रेड किया, तब नदी किनारे झाड़ी में 11 बंडल एल्यूमीनियम तार मिला। पूछने पर वहां से गुजरा हाईटेंशन तार का एल्यूमीनियम तार होना व उसे छिलकर बेचने के लिए ग्राहक तलाशना बताया। उसने तार कब्जे में रखने संबंधित कोई कागज नही होने व चोरी का तार होना स्वीकार किया। आरोपी प्रकाश मरावी के कब्जे से 268 किलो एल्युमीनियम तार जब्त कर चौकी पंतोरा के हवाले किया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 41(1-4) ़379 के तहत कार्रवाई की। यह कार्रवाई में क्राइम ब्रांच प्रभारी मुकेश पाण्डेय, आरक्षक दुर्गेश खूंटे, रोहित कहरा, राजेश धिरही, राघवेंद्र, सुरेंद्र खरे व चौकी पंतोरा स्टाफ शामिल है।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours