लिकेश खुँटे रिपोर्टर डीजल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलटी, चालक की हालत गंभीर*
*जांजगीर चांपा* 29 अक्टूबर
. रायपुर से बाराद्वार की ओर जा रहा एक डीजल से भरा टैंकर आमगांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गया. घटना के बाद स्थानीयों की मदद से टैंकर के अंदर फसे ट्रक चालक को निकालकर फौरन अस्पताल भेज दिया गया. अनियंत्रित टैंकर के पलटने से चालक को गंभीर चोट के साथ हेल्पर को भी मामूली चोट आई है. घटना के बाद जान जोखिम में डालकर स्थानीय लोग घरों से डिब्बा, बाल्टी लाकर सड़क पर बह रहे डीजल को भरने में जुट गये. सूचना मिलने पर पहुंची स्थानीय पुलिस के द्वारा टैंकर क्रेन के द्वारा उठावाया गया.चार ब्लाक में एक सुरझित गौरतलब है कि डीजल का परिवहन करने वाले इस टैंकर में चार ब्लाक थे. जिसमें से एक ब्लाक पलटने के कारण खुल गया. जिससे हजारों लीटर की तादाद में डीजल सड़क पर बह गया. वहीं टैंकर का हेल्फर ने बताया कि अभी तीन ब्लाक सुरझित है. वहीं मार्ग में डीजल टैंक पलट जाने के कारण घंटों तक जाम की स्थिति बनी रही.
________________
*जांजगीर चांपा* 29 अक्टूबर
. रायपुर से बाराद्वार की ओर जा रहा एक डीजल से भरा टैंकर आमगांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गया. घटना के बाद स्थानीयों की मदद से टैंकर के अंदर फसे ट्रक चालक को निकालकर फौरन अस्पताल भेज दिया गया. अनियंत्रित टैंकर के पलटने से चालक को गंभीर चोट के साथ हेल्पर को भी मामूली चोट आई है. घटना के बाद जान जोखिम में डालकर स्थानीय लोग घरों से डिब्बा, बाल्टी लाकर सड़क पर बह रहे डीजल को भरने में जुट गये. सूचना मिलने पर पहुंची स्थानीय पुलिस के द्वारा टैंकर क्रेन के द्वारा उठावाया गया.चार ब्लाक में एक सुरझित गौरतलब है कि डीजल का परिवहन करने वाले इस टैंकर में चार ब्लाक थे. जिसमें से एक ब्लाक पलटने के कारण खुल गया. जिससे हजारों लीटर की तादाद में डीजल सड़क पर बह गया. वहीं टैंकर का हेल्फर ने बताया कि अभी तीन ब्लाक सुरझित है. वहीं मार्ग में डीजल टैंक पलट जाने के कारण घंटों तक जाम की स्थिति बनी रही.
________________



Post A Comment:
0 comments so far,add yours