बाँदा। उत्तर प्रदेश के बांदा में लंबे समय से फरार बदमाश को पुलिस ने शनिवार को अवैध असलहे सहित गिरफ्तार
किया। पुलिस ने बताया कि बांदा नगर क्षेत्र के कालू कुआं मंडी समिति क्षेत्र का निवासी मलखे राजपूत पर चोरी राहजनी, डकैती,एनडीपीएस, गैंगस्टर आदि के 8 मुकदमें कोतवाली नगर कोतवाली देहात में पंजीकृत है। वह एक लंबे समय से फरार था जिसकी तलाश की जा रही थी।
पुलिस के अनुसार कोतवाली देहात पुलिस ने आज उसे उस समय गिरफ्तार किया जब वह महोखर गांव के निकट तिंदवारी रोड पर अवैध तमंचा व कारतूस के साथ मौजूद था। पुलिस ने बताया कि बरामद अवैध तमंचा व कारतूस कब्जे में लेकर मलखे राजपूत को जेल भेज दिया गया है।
राहुल त्रिवेदी
रिपोर्टर बाँदा
क्राइम18न्यूज़
किया। पुलिस ने बताया कि बांदा नगर क्षेत्र के कालू कुआं मंडी समिति क्षेत्र का निवासी मलखे राजपूत पर चोरी राहजनी, डकैती,एनडीपीएस, गैंगस्टर आदि के 8 मुकदमें कोतवाली नगर कोतवाली देहात में पंजीकृत है। वह एक लंबे समय से फरार था जिसकी तलाश की जा रही थी।
पुलिस के अनुसार कोतवाली देहात पुलिस ने आज उसे उस समय गिरफ्तार किया जब वह महोखर गांव के निकट तिंदवारी रोड पर अवैध तमंचा व कारतूस के साथ मौजूद था। पुलिस ने बताया कि बरामद अवैध तमंचा व कारतूस कब्जे में लेकर मलखे राजपूत को जेल भेज दिया गया है।
राहुल त्रिवेदी
रिपोर्टर बाँदा
क्राइम18न्यूज़



Post A Comment:
0 comments so far,add yours