ब्रेकिंग न्यूज लिकेश खुँटे रिपोर्टर*
खरसिया* 28 अक्टूबर
बेवफा प्रेमी गर्भवती प्रेमिका को
ट्रेन में छोड़ कर प्रेमी  हुआ फरार,दर्द से कराहती युवती ने खरसिया सिविल अस्पताल में बच्ची को दिया जन्म,अब बिन ब्याही माँ के सामने बच्ची के भविष्य को लेकर सताने लगी चिंता खरसिया पुलिस चौकी में पीड़िता के शिकायत के बाद भी लिव इन रिलेशनशिप की बात बताते नही दर्ज की गई है एफआईआर*

सामाजिक कार्यकर्ता एवं पत्रकार श्रीमती आरती वैष्णव ने पीड़िता को न्याय दिलाने उठाई जिम्मेदारी संगवारी महिला संगठन के माध्यम से सदैव पीड़िताओं के साथ होती है खड़ी ,श्रीमती आरती वैष्णव के सामने आते ही पीड़िता को जगी न्याय की आस
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours