टूटी पुलिया में धंस गया ट्रैक्टर, मरने से बाल बाल बचा चालक
जिम्मेदारों की निष्क्रियता के चलते अक्सर होते हैं ऐसे हादसे
4 वर्ष से टूटी पड़ी पुलिया जैतपुर के मुहाल मऊपुरा में नहर के पास फिर बची एक टैक्टर वाले की जान सिचाई विभाग 4 वर्ष से चैन की नींद में सो रहा है समस्त मुहाल वासियों ने कई बार शासन व प्रशासन को लिखित में अवगत कराया गया, लेकिन सिचाई विभाग की नींद आज तक नहीं खुली,ए कोई पहली घटना नहीं है मुहाल वासियों ने बताया इसमें कई बार किसान के टैक्टर व बैल गाड़ियां फस गई आज तक किसी ने भी अनुसूचित जाति के मुहाल वासियों की सुध नहीं ली जब तक जान नहीं जाएगी तब तक प्रशासन चेतेगा नहीं समस्त मुहाल वालो ने बताया कि है प्रशासन सुनता ही नहीं है सबसे बड़ी लापरवाही बताई जा रही है इसमें सिचाई विभाग के जेई की और सिचाई विभाग के कर्मचारियों की मिली भगत से सारा काम नहीं हो रहा है हर वर्ष सिचाई विभाग को नहर मरम्मत के लिए सरकार से लाखों रुपये का बजट पास होता है लेकिन सिचाई विभाग पूरा का पूरा रुपया डकार जाता है
समस्त मुहाल वासियों का कहना है कि अगर एक सप्ताह के पुलिया निर्माण प्रशासन ने नहीं कराया तो तहसील पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा
कुलदीप मिश्रा
संवाददाता जनपद महोबा।
जिम्मेदारों की निष्क्रियता के चलते अक्सर होते हैं ऐसे हादसे
4 वर्ष से टूटी पड़ी पुलिया जैतपुर के मुहाल मऊपुरा में नहर के पास फिर बची एक टैक्टर वाले की जान सिचाई विभाग 4 वर्ष से चैन की नींद में सो रहा है समस्त मुहाल वासियों ने कई बार शासन व प्रशासन को लिखित में अवगत कराया गया, लेकिन सिचाई विभाग की नींद आज तक नहीं खुली,ए कोई पहली घटना नहीं है मुहाल वासियों ने बताया इसमें कई बार किसान के टैक्टर व बैल गाड़ियां फस गई आज तक किसी ने भी अनुसूचित जाति के मुहाल वासियों की सुध नहीं ली जब तक जान नहीं जाएगी तब तक प्रशासन चेतेगा नहीं समस्त मुहाल वालो ने बताया कि है प्रशासन सुनता ही नहीं है सबसे बड़ी लापरवाही बताई जा रही है इसमें सिचाई विभाग के जेई की और सिचाई विभाग के कर्मचारियों की मिली भगत से सारा काम नहीं हो रहा है हर वर्ष सिचाई विभाग को नहर मरम्मत के लिए सरकार से लाखों रुपये का बजट पास होता है लेकिन सिचाई विभाग पूरा का पूरा रुपया डकार जाता है
समस्त मुहाल वासियों का कहना है कि अगर एक सप्ताह के पुलिया निर्माण प्रशासन ने नहीं कराया तो तहसील पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा
कुलदीप मिश्रा
संवाददाता जनपद महोबा।



Post A Comment:
0 comments so far,add yours