ब्रेकिंग न्यूज लिकेश खुँटे रिपोर्टर सारंगढ
*महिला रक्षा टीम ने स्कूली बच्चों को छेड़खानी, घरेलू हिंसा की घटनाओं से बचने की जानकारी दी*
*रायगढ़* 25 अक्टूबर। आज पुलिस महिला रक्षा टीम द्वारा बच्चों के विरुद्ध घटित अपराधों की रोकथाम हेतु जागरूकता के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक दीपक झा के मार्गदर्शन मे महिला रक्षा टीम प्रभारी स.उ.नि.श्रीमती सरस्वती महापात्रे एवम महिला रक्षा टीम के द्वारा ज्ञानगंगा स्कूल जिला रायगढ़ मे जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन चलचित्र एवं सेल्फ डिफेंस दिखाकर आज किया गया। कार्यक्रम मे बच्चों को उनके अधिकारो.की जानकारी देने के साथ साथ लैंगिक अपराध, यौन शोषण, छेड़खानी, घरेलु हिंसा की घटनाओं से बचने के उपाय व बच्चों के बीच अवांछनीय बरताव करने से बिना डरे इन बातों की जानकारी अपने पालकों तथा शिक्षकों को देने की बातें बताये साथ ही भीडभाड वाले स्थानों पर ट्रेन मे सफर करने के दौरान अपनी एवं अपने समानो की रक्षा किस प्रकार करें ये सभी बातें बच्चों को डेमो दिखाकर बताया गया आप सभी सचेत रहें , कभी भी डर या असुरक्षा की भावना मन में आती है तो पुलिस की सहायता लेना उपयोगी होगा बताये। नम्बर 1098, 1091, 112 एवं 100 की जानकारी दी गई। महिला रक्षा टीम से म.आर. उषारानी, प्रमिला महंत, चमेली सारथी आर. सोनसाय, उपस्थित थे।
*महिला रक्षा टीम ने स्कूली बच्चों को छेड़खानी, घरेलू हिंसा की घटनाओं से बचने की जानकारी दी*
*रायगढ़* 25 अक्टूबर। आज पुलिस महिला रक्षा टीम द्वारा बच्चों के विरुद्ध घटित अपराधों की रोकथाम हेतु जागरूकता के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक दीपक झा के मार्गदर्शन मे महिला रक्षा टीम प्रभारी स.उ.नि.श्रीमती सरस्वती महापात्रे एवम महिला रक्षा टीम के द्वारा ज्ञानगंगा स्कूल जिला रायगढ़ मे जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन चलचित्र एवं सेल्फ डिफेंस दिखाकर आज किया गया। कार्यक्रम मे बच्चों को उनके अधिकारो.की जानकारी देने के साथ साथ लैंगिक अपराध, यौन शोषण, छेड़खानी, घरेलु हिंसा की घटनाओं से बचने के उपाय व बच्चों के बीच अवांछनीय बरताव करने से बिना डरे इन बातों की जानकारी अपने पालकों तथा शिक्षकों को देने की बातें बताये साथ ही भीडभाड वाले स्थानों पर ट्रेन मे सफर करने के दौरान अपनी एवं अपने समानो की रक्षा किस प्रकार करें ये सभी बातें बच्चों को डेमो दिखाकर बताया गया आप सभी सचेत रहें , कभी भी डर या असुरक्षा की भावना मन में आती है तो पुलिस की सहायता लेना उपयोगी होगा बताये। नम्बर 1098, 1091, 112 एवं 100 की जानकारी दी गई। महिला रक्षा टीम से म.आर. उषारानी, प्रमिला महंत, चमेली सारथी आर. सोनसाय, उपस्थित थे।



Post A Comment:
0 comments so far,add yours