ब्रेकिंग न्यूज लिकेश खुँटे रिपोर्टर सारंगढ
टीo एसo बाबा छाप झोला व साड़ी पकड़ा गया, प्रत्याशियों के द्वारा मतदाताओं को लुभाने विभिन्न प्रयास जारी
*अंबिकापुर* 25 अक्टूबर
– अंबिकापुर विधानसभा के अंतर्गत लखनपुर के ग्राम जम गला में काग्रेसी कार्यकर्त्ता के यहाँ से झोला-साडी जप्ती की कार्यवाही फ़्लाइंग स्काट की टीम के द्वारा की गई है। विधानसभा चुनाव जैसे- जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे सरगर्मी तेज होती जा रही है, इसी तर्ज में अंबिकापुर विधानसभा सीट पर गहमागहमी तेज होती जा रही है वहीं राजनेतिक दलों के द्वारा मतदाताओं को लुभाने के लिए नाना प्रकार हथकण्डे अपनाते रहे है।
वही मतदाता को प्रलोभन देने की प्रक्रिया भी प्रारंभ हो चुकी है जिसे देखते हुए आज दिन मंगलवार को फ्लाइंग स्कॉट प्रभारी अजीत कुमार चौबे को सूचना मिली की ग्राम जम गला में कांग्रेसी कार्यकर्ता भीम सिंह के यहां झोला एवं साड़ी मतदाताओं को वितरण किया जा रहा है।
जिसके तहत मौके पर तत्काल पहुंचकर भीम सिंह के घर से 20 नग कांग्रेस चुनाव चिन्ह पंजा छाप अंकित और प्रत्याशी टी एस सिंह देव छपा हुआ झोला और 15 नग साड़ी बरामद किया गया जब्ती की कार्रवाई कर उक्त सामग्री को लखनपुर थाने में सुपुर्द किया गया है।
बयान – फ्लाइंग स्कॉट प्रभारी अजीत कुमार चौबे से बात करने पर बताया गया कि सूचना मिलने पर ग्राम जमगला पहुंच झोला 20 नग एवं साड़ी 15 नग की जब्ती की कार्रवाई की गई है
टीo एसo बाबा छाप झोला व साड़ी पकड़ा गया, प्रत्याशियों के द्वारा मतदाताओं को लुभाने विभिन्न प्रयास जारी
*अंबिकापुर* 25 अक्टूबर
– अंबिकापुर विधानसभा के अंतर्गत लखनपुर के ग्राम जम गला में काग्रेसी कार्यकर्त्ता के यहाँ से झोला-साडी जप्ती की कार्यवाही फ़्लाइंग स्काट की टीम के द्वारा की गई है। विधानसभा चुनाव जैसे- जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे सरगर्मी तेज होती जा रही है, इसी तर्ज में अंबिकापुर विधानसभा सीट पर गहमागहमी तेज होती जा रही है वहीं राजनेतिक दलों के द्वारा मतदाताओं को लुभाने के लिए नाना प्रकार हथकण्डे अपनाते रहे है।
वही मतदाता को प्रलोभन देने की प्रक्रिया भी प्रारंभ हो चुकी है जिसे देखते हुए आज दिन मंगलवार को फ्लाइंग स्कॉट प्रभारी अजीत कुमार चौबे को सूचना मिली की ग्राम जम गला में कांग्रेसी कार्यकर्ता भीम सिंह के यहां झोला एवं साड़ी मतदाताओं को वितरण किया जा रहा है।
जिसके तहत मौके पर तत्काल पहुंचकर भीम सिंह के घर से 20 नग कांग्रेस चुनाव चिन्ह पंजा छाप अंकित और प्रत्याशी टी एस सिंह देव छपा हुआ झोला और 15 नग साड़ी बरामद किया गया जब्ती की कार्रवाई कर उक्त सामग्री को लखनपुर थाने में सुपुर्द किया गया है।
बयान – फ्लाइंग स्कॉट प्रभारी अजीत कुमार चौबे से बात करने पर बताया गया कि सूचना मिलने पर ग्राम जमगला पहुंच झोला 20 नग एवं साड़ी 15 नग की जब्ती की कार्रवाई की गई है



Post A Comment:
0 comments so far,add yours