कुम्भ के लिए आ रही

यूपी के प्रयागराज में होने वाले कुम्भ के लिए "यूपी 100" की 200 से ज्यादा गाड़ियां आ रही हैं। जिससे श्रद्धालुओं के हर कॉल पर पांच से दस मिनट में मदद के लिए गाड़ी पहुंच जाएगी। वसूली और आम लोगों से बदसलूकी की शिकायत मिलने के बाद एसएसपी ने इसकी मानिटरिंग की जिम्मेदारी एडिशनल एसपी को दी है। अब यूपी 100 प्रभारी इंस्पेक्टर की जगह एएसपी पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाएं।

मेले के दौरान यूपी 100

प्रयागराज में यूपी 100 की 70 लग्जरी गाड़ियां और करीब 40 बाइक 24 घंटे ड्यूटी पर रहती हैं। करेली, धूमनगंज, खुल्दाबाद, झूंसी और सराइनायत आदि जगहों पर यूपी 100 के सिपाहियों के खिलाफ वसूली व बदसलूकी की शिकायतें मिली थी। कई लोगों ने एसएसपी से भी इस तरह की शिकायतें की थी। इसके बाद व्यवस्था में परिवर्तन करने का निर्णय लिया। एसपी शिवराज ने बताया कि शिकायतों की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। सभी पुलिसकर्मियों को चेतावनी दे दी गई है कि अगर कहीं पर पब्लिक से बदसलूकी व वसूली की शिकायत मिली तो निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। कुम्भ के लिए 200 से ज्यादा गाड़ियां आ रही हैं। बाहर से पुलिस फोर्स भी आ रही हैं। कुम्भ मेले के दौरान यूपी 100 की 350 से ज्यादा गाड़ियां तैनात रहेंगी।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours