बेटी के साथ दुष्कर्म का आरोपी सिपाही पत्नी के साथ रेप के मामले मे गिरफ्तार

बांदा अक्टूबर माह में अपनी बेटी के साथ दुष्कर्म के मामले में फंसे सिपाही को पुलिस ने अपनी पत्नी के साथ बलात्कार के मामले में गिरफ्तार किया है. आरोपी सिपाही ने अपने आप को निर्दोष बताया है.
मामला शहर कोतवाली बांदा का है, यहां एक किराये के मकान में रह रही महिला ने जनपद गाजीपुर के पुलिस लाइन में रह रहे सिपाही जगदीश यादव के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देकर गुरुवार को बताया कि बुधवार की रात जगदीश सिंह यादव मेरे घर में घुस आया और मुझे पकड़कर बोला कि अगर तुमने शोर मचाया तो गला दबा कर मार दूंगा. उसने मुझे जमीन पर गिराकर मेरे साथ अश्लील हरकते करते हुये दुष्कर्म किया. इसी बीच मेरी बेटी और पुत्री ने मुझे इसके चंगुल से बचाया.
इसके बाद मैने अपने मोबाइल से डायल 100 को सूचना दी. पुलिस ने रात में ही आरोपी सिपाही को पकड़ लिया और कोतवाली में बंद कर दिया. वहीं आरोपी सिपाही का कहना है कि आरोप लगाने वाली महिला मेरी पत्नी है इसने पहले भी 10 अक्टूबर को अपनी बेटी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला कोतवाली बांदा में दर्ज कराया था. इसी मामले में सुलह के लिये महिला ने मुझे अपने घर बुलाया था. इसी बीच दिल्ली में रह रहा उसका पुत्र आ गया, तभी महिला ने अपना इरादा बदलते हुये पुलिस को सूचना देकर मुझे फर्जी बलात्कार के मामले में फंसा दिया.
इधर इस मामले में कोतवाली प्रभारी आनन्द सिंह ने बताया कि महिला ने सिपाही के खिलाफ तहरीर दी है जिसकी जांच कोतवाली के इन्सपेक्टर को सौंपी गई है. जांच के बाद ही मुकदमा लिखा जायेगा. फिलहाल सिपाही हिरासत में है.।

राहुल त्रिवेदी
रिपोर्टर बाँदा
क्राइम18न्यूज़
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours